सरायकेला: जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हांगामा किया (Ruckus of relatives after death of child). मृतक के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और हंगामा के साथ हॉस्पिटल में तोड़फोड़ भी की.
ये भी पढ़ें: धनबाद के निजी अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने प्रबंधन पर पैसे ऐंठने का लगाया आरोप
जानकारी के अनुसार आदित्यपुर वास्तु विहार साईं कॉलोनी के रहने वाले शैलेंद्र झा की 10 वर्षीय बेटी आराध्या कुमारी का पैर टूट गया था, जिसके बाद 4 जनवरी को नर्सिंग होम में उसका इलाज कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने बच्ची के पैर का प्लास्टर किया. प्लास्टर किए जाने के बाद बच्ची का पैर लगातार फूल रहा था और प्लास्टर के अंदर ही पैर में घाव बन गया. मामला बिगड़ता देख परिजन मंगलवार को अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन वहां से उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस बीच टीएमएच ले जाने के दौरान में बच्ची की मृत्यु हो गई.
परिजनों ने खरकई पुल पास जाम किया सड़क: नर्सिंग होम (Private Nursing Home of Seraikela Adityapur) में इलाज के लिए पहुंची 10 वर्षीय बच्ची आराध्या कुमारी की मौत से आक्रोशित मृत बच्ची के परिजनों ने डॉक्टर समेत पूरे अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. परिजनों ने घटना के बाद अस्पताल में तोड़फोड़ के साथ आदित्यपुर-कांड्रा मेन रोड को खरकई पुल के पास जाम कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया.
बच्ची के पिता ने की कार्रवाई की मांग: बच्ची के पिता शैलेंद्र झा ने नर्सिंग होम प्रबंधन और चिकित्सकों पर लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. इनके साथ स्थानीय वास्तु विहार के साईं कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. सड़क जाम होने से खरकई पुल से लेकर बिष्टुपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. जिसे पुलिस ने समझा बुझाकर हटवाया. बताया जा रहा है कि बच्ची के पैर का इलाज डॉक्टर अभिषेक कुमार ने किया था. इधर अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा के बाद सभी कर्मी फरार गए.