ETV Bharat / state

Ichagarh Road Accident: सरायकेला में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत, 8 लोग जख्मी

सरायकेला में सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत हो गयी. गुरुवार को ईचागढ़ थाना क्षेत्र में ट्रक और ऑटो की टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ है. रोड एक्सीडेंट में मारी गयी बच्ची और घायल सभी आठ लोग ईचागढ़ प्रखंड के डुमरा गांव के हैं.

author img

By

Published : Feb 24, 2023, 6:44 AM IST

Road Accident in Saraikela Girl child died and 8 people injured
डिजाइन इमेज

सरायकेला: जिला में सड़क दुर्घटना ने एक गांव को मातम में बदल दिया. गुरुवार शाम एक बच्ची की ईचागढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में एक गांव के 8 लोग जख्मी हो गए. ये हादसा ट्रक और ऑटो की टक्कर से हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Gumla: चंद पलों में खत्म हो गई एक परिवार की दो पीढ़ियां, अस्पताल में मौत से जुझ रही तीसरी पीढ़ी

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चुनचुड़िया मोड़ के पेट्रोल पंप के पास शाम करीब साढ़े 4 बजे एक भीषण सड़क दुघर्टना हुई. एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारी ऑटो में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ईचागढ़ प्रखंड के डुमरा गांव के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

तेज रफ्तार का कहरः सरायकेला में सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बामनडीह में एक व्यक्ति को ठोकर मारा और मिलन चौक होते हुए रांगामाटी भागने लगा. तेज गति से भागने के दौरान चुनचुड़िया में डुमरा से पातकुम जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से जाकर ठोकर मारी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गया.

दुर्घटना में 8 लोग जख्मी, 2 रिम्स रेफरः इस हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मिलन चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुरी स्थित दूसरे नर्सिंग होम में जख्मी आठ लोगों को भेजा गया. ऑटो में सवार सभी घायल डुमरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायलों में 8 वर्षीय पुनम कुमारी, विमला देवी (36 वर्ष), कमलाकांत प्रमाणिक (40 वर्ष), हलधर प्रमाणिक (12 वर्ष), दीपाली प्रमाणिक (16 वर्ष),अलका प्रमाणिक (35 वर्ष), कल्पना प्रमाणिक (16 वर्ष) शामिल है. मूरी में ही इलाज के दौरान घायल पुनम कुमारी की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल मीला प्रमाणिक और आलोका प्रमाणिक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने ट्रक को खदेड़ कर पकड़ाः इस घटना की जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में लिया. उन्होंने कहा कि ये ट्रक को डुमटांड़ मोड़ पर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. जिसके बाद चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने मूरी स्थित नर्सिंग होम प्रबंधन को दूरभाष में बात कर उचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सरायकेला: जिला में सड़क दुर्घटना ने एक गांव को मातम में बदल दिया. गुरुवार शाम एक बच्ची की ईचागढ़ में सड़क हादसे में मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में एक गांव के 8 लोग जख्मी हो गए. ये हादसा ट्रक और ऑटो की टक्कर से हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Road Accident in Gumla: चंद पलों में खत्म हो गई एक परिवार की दो पीढ़ियां, अस्पताल में मौत से जुझ रही तीसरी पीढ़ी

ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चुनचुड़िया मोड़ के पेट्रोल पंप के पास शाम करीब साढ़े 4 बजे एक भीषण सड़क दुघर्टना हुई. एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारी ऑटो में जोरदार टक्कर मारी, जिससे ईचागढ़ प्रखंड के डुमरा गांव के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.

तेज रफ्तार का कहरः सरायकेला में सड़क दुर्घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि तेज रफ्तार से तिरुलडीह से मिलन चौक की ओर से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने पहले बामनडीह में एक व्यक्ति को ठोकर मारा और मिलन चौक होते हुए रांगामाटी भागने लगा. तेज गति से भागने के दौरान चुनचुड़िया में डुमरा से पातकुम जा रहे सवारी ऑटो को पीछे से जाकर ठोकर मारी, जिससे ऑटो के परखच्चे उड़ गया.

दुर्घटना में 8 लोग जख्मी, 2 रिम्स रेफरः इस हादसे में ऑटो में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को मिलन चौक स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इसके बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मुरी स्थित दूसरे नर्सिंग होम में जख्मी आठ लोगों को भेजा गया. ऑटो में सवार सभी घायल डुमरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. गंभीर रूप से घायलों में 8 वर्षीय पुनम कुमारी, विमला देवी (36 वर्ष), कमलाकांत प्रमाणिक (40 वर्ष), हलधर प्रमाणिक (12 वर्ष), दीपाली प्रमाणिक (16 वर्ष),अलका प्रमाणिक (35 वर्ष), कल्पना प्रमाणिक (16 वर्ष) शामिल है. मूरी में ही इलाज के दौरान घायल पुनम कुमारी की मौत हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल मीला प्रमाणिक और आलोका प्रमाणिक को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है.

ग्रामीणों ने ट्रक को खदेड़ कर पकड़ाः इस घटना की जानकारी देते हुए ईचागढ़ थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट में लिया. उन्होंने कहा कि ये ट्रक को डुमटांड़ मोड़ पर ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया. जिसके बाद चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने मूरी स्थित नर्सिंग होम प्रबंधन को दूरभाष में बात कर उचित चिकित्सा व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.