सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिवाली की रात चार अपराधियों ने राशन दुकानदार दीपक सरदार उर्फ पांडे सरदार की निर्मम हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने चार दिन के अंदर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने इसके पास से हत्या में प्रयुक्त सभी हथियार भी बरामद कर लिए हैं.
बदले की भावना से दिया घटना को अंजाम
मामले में सरायकेला एसपी मो. अर्शी ने बताया कि दीपक सरदार उर्फ पांडे ने 13 नवंबर को मथुरा नाम के युवक के साथ मारपीट की थी. इसी घटना के बाद आक्रोशित मथुरा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर बदला लेने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड के प्राथमिक अभियुक्त कुंवर सवैया उर्फ मथुरा, भगवान सवैया उर्फ बांगो, जोगेंद्र उर्फ बाहुबली और गोवर्धन कुर्ली को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार सभी अभियुक्त विद्युत नगर के रहने वाले हैं और उसने इस हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें-छठ महापर्व के लिए जारी गाइडलाइन पर पुनर्विचार करे सरकार, सनातन धर्म को पहुंचा है गहरा आघात: दीपक प्रकाश
खून से सना हथियार बरामद
पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयुक्त किए गए खून लगा लोहे का संबल, लोहे का झंझरा, खून से सना डंडा बरामद किया है. हत्या के बाद पांडे सरदार के पिता रामनाथ सरदार के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.