सरायकेला-खरसावांः सरायकेला में एक रेलकर्मी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई है. मृतक रेलकर्मी शिवचरण महतो (29) सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंटोपोसी गांव का निवासी था. पुलिस ने रेलकर्मी शिवचरण महतो का शव नदी किनारे जंगल से पेड़ से लटका बरामद किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवचरण महतो रविवार की दोपहर नदी में नहाने गया था. जिसके बाद से वह लापता था. वहीं रेलकर्मी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
सीनी रेलवे स्टेशन में कार्यरत था शिवचरणः पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल कर्मी शिवचरण महतो सीनी रेलवे में कार्यरत था. रविवार दोपहर वह टेंटोपोसी नदी में नहाने गया था. जिसके बाद से वह घर नहीं लौटा था. इधर, नदी किनारे पेड़ पर स्थानीय लोगों ने उसका शव लटका देखा. जिसके बाद लोगों ने मामले की सूचना सरायकेला पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहले सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया. जहां से मृत रेलकर्मी का शव जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में भेजा गया है. मेडिकल बोर्ड गठित कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटीः वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक पांच फरवरी को रेलकर्मी शिवचरण महतो का पत्नी से तलाक हो गया था. इस कारण वह काफी तनाव में था. शायद इसी कारण उसने यह कदम उठाया होगा. इधर, पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. वहीं शव मिलने के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. वहीं पुलिस ने मामले को लेकर घटनास्थल पर मौजूद लोगों और टेंटोपोसी गांव पहुंच कर लोगों से पूछताछ की है. हालांकि अब तक पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिली है.