सरायकेलाः जिला सहकारिता विभाग ऋण धारकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, बावजूद इसके अब तक बकाए की राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. इसको लेकर सहकारिता विभाग ने ऐसे कर्जदारों के खिलाफ कार्रवाई का मन बना चुकी है. इसी कड़ी में विभाग ने सख्ती दिखाते हुए गम्हरिया लैंपस के 27 कर्जदारों को नोटिस भेजा है. इन लोगों ने लैम्प्स से करोड़ों का कर्ज लिया है और अब तक बकाए की राशि का भुगतान नहीं किया है. जिसकी वजह से विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ऋण धारकों को लगातार और बारबार नोटिस देने के बाद भी इन ऋण धारकों ने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है. जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए सभी कर्जदारों के खिलाफ नोटिस जारी किया है और जल्द बकाए राशि के भुगतान की चेतावनी दी है. जिला सहकारिता विभाग पदाधिकारी कालीचरण सिंह ने बताया कि सभी ऋण धारकों को 18 जुलाई तक का वक्त दिया गया है. तय समय तक कर्ज वापस ना करने पर इन लोगों के खिलाफ वारंट जारी की जाएगी. इतना ही नहीं सहकारिता विभाग बकाया राशि ना जमा करने पर सभी 27 कर्जदारों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में है.
ऋण धारकों में कई रसूखदार
सरायकेला सहकारिता विभाग राजस्व को लेकर काफी चिंतित है. इसको लेकर बकाएदारों पर नकेल कसने का पूरा मन बना चुकी है. अब विभाग इसके लिए कार्रवाई भी कर रही है. क्योंकि गम्हरिया लैम्प्स से जिन 27 ऋण धारकों ने कर्ज लिया था. वो बड़े व्यवसायी और रसूखदार लोग हैं. जिनकी वजह से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. लेकिन इस बार सहकारिता विभाग ने मोर्चा संभालते हुए करोड़ों के बकाएदारों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी में है.