सरायकेला: सरकारी स्कूल हमेशा शिक्षकों की कमी और लचर व्यवस्था जैसे मुद्दों से जुझते देखा जाता है. वहीं दूसरी ओर न्यू कॉलोनी उच्च विद्यालय ऐसे सरकारी स्कूलों के लिए एक मिसाल बनकर सामने आ रहा है. जहां संसाधनों के अभाव के बावजूद दृढ़ इच्छाशक्ति से यह सरकारी स्कूल आज कई मायनों में निजी स्कूलों को पीछे छोड़ रहा है और यह सब संभव हो पा रहा है, न्यू कॉलोनी हाई स्कूल की प्राचार्य संध्या प्रधान के कारण. जिन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, जिला प्रशासन से अनुमति प्राप्त किए जाने के बाद डिजिटल ऑनलाइन क्लास का संचालन किया. जिससे गरीब बच्चों को काफी फायदा हो रहा है और उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं हो रही है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः उग्रवादियों के गढ़ में पहुंची ETV BHARAT की टीम, इलाके में गरीबी का दंश झेल रहे कई लोग
निजी सॉफ्टवेयर कंपनी ने डिजाइन किया ऑनलाइन कोर्स सिलेबस
स्कूल में ऑनलाइन डिजिटल क्लासरूम के माध्यम से नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को पढ़ाने के उद्देश्य से स्कूल प्राचार्य ने निजी आईटी कंपनी के सहयोग से उनके सॉफ्टवेयर में अपने कोर्स के किताबों को अपलोड करवाया, जिसके बाद डिजिटल क्लासरूम में पढ़ाई शुरू की गई जबकि जिन बच्चों के पास मोबाइल और इंटरनेट की सुविधा मौजूद है उनके लिए स्कूल के बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी यह पाठ्यक्रम के कंटेंट अपलोड किए गए जिसके बाद घर बैठे भी स्कूल के छात्र आसानी से शिक्षा प्राप्त करने लगे हैं।
सप्ताह के अंत में होता है टेस्ट
ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के बाद स्कूल आने वाले छात्रों के लिए सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को टेस्ट लिया जाता है। जबकि घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए भी टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो कि स्कूली बच्चों के अभिभावकों द्वारा लिया जाता है, ऐसे में यह साफ होता है कि क्लासरूम के बजाय घर बैठे भी ऑनलाइन पढ़ने वाले छात्र कोर्स को कितने अच्छे से समझ पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- गिरिडीहः उग्रवादियों के गढ़ में पहुंची ETV BHARAT की टीम, इलाके में गरीबी का दंश झेल रहे कई लोग
छात्रों ने कहा डिजिटल क्लासरूम में पढ़ाई में लग रहा मन
लॉकडाउन होने के कारण स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चे अपने घरों में रहने को विवश हैं. ऐसे में स्कूल की प्राचार्य ने जब ऑनलाइन पढ़ाई शुरू की तो बिना मोबाइल वाले छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके बाद स्कूल प्राचार्य संध्या प्रधान ने अपने स्तर और प्रयास से यह नायाब तरीका ढूंढ निकाला, और डिजीटल क्लासरूम का संचालन किया.