सरायकेला: भाजपा नगर कमेटी ने पीएम आवास के 5 साल पूरे होने की खुशी में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना से लाभान्वित हुए लोगों से मिले और उनकी खुशी साझा की. साथ ही पीएम आवास के लाभुकों को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धि को बताया.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने लाभुकों को बताया कि अधिकतर लोग पैसों की तंगी के कारण कच्चे मकान और झोपड़ी में रहते थे. उन लोगों की पीड़ा को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम आवास योजना का शुभारंभ 25 जून 2015 को किया था. इस योजना का उद्देश्य 2022 तक सभी को घर उपलब्ध करना है.
वर्तमान में सरायकेला में लगभग 500 आवेदन स्वीकृत किए गए जा चुके हैं, जिसमें से लगभग 400 लोगों ने पीएम आवास निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया है. गुरुवार को भाजपा नगर कमेटी ने पीएम आवास के 5 साल पूरे होने की खुशी में सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के नेतृत्व में पीएम आवास योजना से लाभान्वित हुए लोगों से मिले और उनकी खुशी को साझा की.
पढ़ें:बिजली की तार चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार
साथ ही उन्हें कोविड-19 से बचाव हेतु सैनिटाइजर, मास्क, साबुन और डिटरजेंट दिया गया. साथ ही उन्हें पर्यावरण की रक्षा के लिए एक वृक्ष भेंट स्वरूप देकर पर्यावरण के लिए वृक्ष को बचाने का आग्रह किया.
इस मौके पर अविनाश कवि, विकास दोरागा, कृष्णा राणा, रत्नेश्वर पटनायक, बिट्टू प्रजापति, विकास प्रजापति, प्रहलाद साहू, समीर रजक, सिटी मैनेजर महेश जारीका, विशाल सिंह, पंकज साहू मौजूद रहे.