ETV Bharat / state

पुलिस की बड़ी लापरवाही: पुजारी का हत्यारा जेल गेट से फरार, पुलिस कर्मियों में हड़कंप - सरायकेला क्राइम न्यूज

सरायकेला में पुजारी की हत्या का आरोपी माझी बास्के पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया है. दरअसल, उसे मेडिकल जांच के बाद मंडल कारा ले जाया गया, जहां प्रवेश करने के दौरान आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.

killer of priest escaped in seraikela
पुजारी का हत्यारा फरार
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 10:28 AM IST

सरायकेला: मंडल कारा गेट से पुजारी की हत्या का आरोपी सनकी युवक माझी बास्के मौके का फायदा उठाकर बीते रात जेल में प्रवेश कराने के दौरान फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है. जेल गेट से कैदी का फरार होना पुलिस लापरवाही को दर्शाता है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मातकमडीह गांव में शिव मंदिर के पुजारी 55 वर्षीय भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या बीते शनिवार को सनकी युवक माझी बास्के ने शिव मंदिर के त्रिशूल और पत्थर से कुचलकर कर दी थी. इस घटना के बाद से हत्यारोपी जंगल में फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार दोपहर हत्यारोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने गिनवाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां, पूर्व की रघुवर सरकार से बताया बेहतर

इस बीच पुलिस सोमवार की देर शाम गिरफ्तार सनकी युवक के मेडिकल समेत कोविड-19 जांच कराने सदर अस्पताल ले गई थी. जांच कराने के बाद रात तकरीबन 9 बजे जब हत्यारोपी को सरायकेला मंडल कारा में प्रवेश कराया जा रहा था तभी छोटे गेट से मौके का फायदा उठाते हुए सनकी युवक हाथ में लगे हथकड़ी के साथ फरार हो गया.

इधर, आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने हत्यारोपी को गिरफ्त में लेने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन रात होने के कारण पुलिस विफल रही, युवक के मंडल कारा से फरार होने के मामले के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुराने विवाद में की थी हत्या

दरअसल, मृतक 55 वर्षीय पुजारी भावतोष शर्मा का सनकी युवक माझी बास्के से पुराना विवाद था. नतीजतन उसने मंदिर से पूजा कर वापस लौटने के दौरान शिव मंदिर के त्रिशूल से ही पुजारी पर वार कर दिया और पत्थर से कुचलकर पुजारी की निर्मम हत्या कर दी.

सरायकेला: मंडल कारा गेट से पुजारी की हत्या का आरोपी सनकी युवक माझी बास्के मौके का फायदा उठाकर बीते रात जेल में प्रवेश कराने के दौरान फरार हो गया. आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई है. जेल गेट से कैदी का फरार होना पुलिस लापरवाही को दर्शाता है.

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत मातकमडीह गांव में शिव मंदिर के पुजारी 55 वर्षीय भावतोष शर्मा की निर्मम हत्या बीते शनिवार को सनकी युवक माझी बास्के ने शिव मंदिर के त्रिशूल और पत्थर से कुचलकर कर दी थी. इस घटना के बाद से हत्यारोपी जंगल में फरार हो गया था. वहीं, पुलिस ने छापेमारी अभियान के दौरान सोमवार दोपहर हत्यारोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें-जेएमएम ने गिनवाई हेमंत सरकार की उपलब्धियां, पूर्व की रघुवर सरकार से बताया बेहतर

इस बीच पुलिस सोमवार की देर शाम गिरफ्तार सनकी युवक के मेडिकल समेत कोविड-19 जांच कराने सदर अस्पताल ले गई थी. जांच कराने के बाद रात तकरीबन 9 बजे जब हत्यारोपी को सरायकेला मंडल कारा में प्रवेश कराया जा रहा था तभी छोटे गेट से मौके का फायदा उठाते हुए सनकी युवक हाथ में लगे हथकड़ी के साथ फरार हो गया.

इधर, आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने हत्यारोपी को गिरफ्त में लेने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन रात होने के कारण पुलिस विफल रही, युवक के मंडल कारा से फरार होने के मामले के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.

पुराने विवाद में की थी हत्या

दरअसल, मृतक 55 वर्षीय पुजारी भावतोष शर्मा का सनकी युवक माझी बास्के से पुराना विवाद था. नतीजतन उसने मंदिर से पूजा कर वापस लौटने के दौरान शिव मंदिर के त्रिशूल से ही पुजारी पर वार कर दिया और पत्थर से कुचलकर पुजारी की निर्मम हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.