सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बॉस्को नगर गांव में एक 23 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. मृतका का नाम आशा होनहागा है. आशा ने अपने पति से मामूली विवाद के बाद फांसी लगा ली.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर पुलिस की कारस्तानी, नाबालिग चोर के साथ फोटो खिंचवा दिया डिटेल
जानकारी के अनुसार महिला का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद महिला ने यह कदम उठाया. वहीं, मृतका के पति का कहना है कि ड्यूटी से आने के बाद जब उसने पत्नी से जानकारी लेनी चाही कि वह किससे फोन पर बात कर रही थी, इससे नाराज होकर पत्नी ने लड़ाई शुरू कर दी.
इसके बाद पति अपनी पत्नी की महिला साथी के घर पत्नी को समझाने के लिए बुलाने गया तो आने के बाद उसे घर का दरवाजा बंद मिला. काफी देर तक कोशिश करने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ने पर महिला फंदे से लटकी मिली.
गौरतलब है कि महिला 2 महीने की गर्भवती थी. फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.