सरायकेला: झारखंड राज्य समेत कोल्हान के प्रमुख रेलवे स्टेशन पर अब प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रदूषण स्तर कम करने के सभी मानकों को पूरा करने वाले रेलवे स्टेशन को स्टार बेस्ड परफॉर्मेंस के तहत रेटिंग प्रदान की जाएगी. झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की ओर से प्रदूषण स्तर को कम करने के उद्देश्य से अब औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा रेलवे स्टेशनों की भी निगरानी होगी.
ये भी पढ़ें-दुमका स्टेशन पर बेधड़क ट्रैक पार कर रहे लोग, रेलवे प्रशासन ने की आंखें बंद
रांज्य के 15 समेत कोल्हान के दो रेलवे स्टेशन चयनित
रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर की मॉनिटरिंग करने और प्रदूषण स्तर को कम करने के उद्देश्य से प्रदूषण परिषद की ओर से झारखंड राज्य के 15 रेलवे स्टेशनों का चयन किया गया है. इनमें कोल्हान प्रमंडल के चक्रधरपुर और टाटानगर रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी मानकों को पूरा करने वाले इन रेलवे स्टेशनों को रेटिंग प्रदान की जाएगी. इस सिस्टम के लागू होने से रेलवे स्टेशन अपने प्रदूषण संबंधित जानकारियों को भी सार्वजनिक कर पाएंगे और उसी आधार पर रेलवे ग्रेडिंग सिस्टम को भी और मजबूत किया जाएगा.
स्टेशनों के आसपास स्थापित करने होंगे संयंत्र
अब रेलवे स्टेशनों पर प्रदूषण स्तर को कम करने के उद्देश्य से प्रदूषण मापक यंत्र और संयंत्रों की भी स्थापना करनी होगी. रेलवे स्टेशन और उसके आसपास क्षेत्र में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट, गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग निष्पादन स्टेशन के आसपास क्षेत्रों में हरियाली और साफ सफाई को भी स्टार बेस्ड रेटिंग का आधार माना जाएगा.