सरायकेला: जिले के हुड़ागदा में सोमवार को नक्सलियों की ओर से किए गए हमले के बाद एसपी चंदन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सर्च अभियान लगातार जारी है.
इस अभियान में जिला बल के अलावा रांची पुलिस की टीम भी शामिल है. अभियान के दौरान पुलिस को कई जगहों पर काफी मात्रा में खून पड़ा मिला है, जिससे पुलिस का यह दावा है कि कई नक्सलियों को गंभीर क्षति हुई है.
वहीं, एसएलआर के कई खोखे मिले हैं. यह हथियार अब पुलिस उपयोग नहीं करती है. नक्सलियों द्वारा ही यह उपयोग किया जा रहा है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि 21 आईईडी ब्लास्ट हुए थे, जिससे एक जवान गंभीर तथा 2 आंशिक रुप से घायल हुए.