सरायकेला: चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी क्षेत्र में शुक्रवार शाम सिविल मिस्त्री सूरज कालिंदी की गोली मार हत्या करने से पूर्व अपराधियों द्वारा लगातार रेकी की जा रही थी. इस बात का खुलासा पुलिस के अनुसंधान में सामने आया है. इधर मृत व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में कराया गया.
ये भी पढ़ें- Murder in Seraikela: चांडिल में बाइक सवार अपराधियों ने घर में घुसकर मारी गोली, अस्पताल में मौत
हत्याकांड में कपाली पुलिस शक के आधार पर स्थानीय कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस अनुसंधान में प्रथम दृष्टया में जमीन विवाद के चलते हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इधर परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम 6:30 मृतक सूरज कालिंदी को फोन आया था, जिसके बाद वह घर के बाहर निकला था. तभी काले रंग के स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो युवकों में से एक युवक ने उसके छाती में गोली मार दी थी. हालांकि पुलिस को मौका-ए-वारदात से गोली का पिलेट नहीं मिला है. पुलिस का दावा है कि हत्याकांड मामले के आरोपियों को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं टेक्निकल सेल के माध्यम से मृतक के कॉल डिटेल को भी खंगाला जा रहा है, जिससे कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को हाथ लगेंगे.
आजसू कार्यकर्ता था सूरज: मृतक 38 वर्षीय सूरज कालिंदी सिविल ठेका से जुड़ा काम करता था और वह आजसू पार्टी से भी जुड़ा था. इधर शनिवार को आजसू के प्रधान महासचिव हरेलाल महतो डोबो स्थित मृतक के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया. इस मौके पर प्रधान महासचिव हरेलाल महतो ने कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द हत्याकांड के आरोपियों को पकड़कर सजा दिलाने का काम करे. गौरतलब है कि मृतक को तीन बेटियां और एक बेटा हैं. मृतक इकलौता कमाने वाला सदस्य था.