सरायकेला: जिले में बीते गुरुवार 12 मार्च को कुचाई स्थित बैंक ऑफ इंडिया के पास धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर की गई राज किशोर मुंडा की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके दोस्त चंद्रमोहन सोय को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
12 मार्च की रात माघे पर्व मनाकर लौट रहे राजकिशोर मुंडा की धारदार हथियार से हत्या की गई थी. मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे चंद्रमोहन सोय को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, हत्या में प्रयुक्त टांगी और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. इसका खुलासा करते हुए एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि राजकिशोर मुंडा की हत्या उसके ही एक मित्र चंद्रमोहन राय ने प्रेम प्रसंग को लेकर किया था.
ये भी देखें- निशिकांत दुबे के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सार्वजनिक रूप से मांगे माफी
इस बाबत अनुसंधान में बात सामने आने पर विशेष टीम गठित कर हत्यारे को गिरफ्तार किया गया. जिले के एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर हत्यारे को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया है.