सरायकेला: जिला पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूट के आधा दर्जन मामले में शामिल एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार बिहार-झारखंड में छापेमारी कर रही थी.
सरायकेला जिले में लगभग 6 से अधिक लूट कांड को अंजाम देकर फरार चल रहे अपराधी बागु महतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रांची के बुंडू से बागु को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूट कांड के मामलों को अंजाम देने के बाद लगातार फरार चल रहा था.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेला: 8 सालों से बंद पड़ी बल्लभ स्टील कंपनी के विस्थापित हुए उग्र, सुरक्षाकर्मियों को बाहर निकालकर खुद जमाया डेरा
सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि सरायकेला एसपी ने लंबित कांडों के अनुसंधान में इस बात का खुलासा किया था कि कई थाना क्षेत्र में लूट कांड के कई मामले लंबित हैं, इन कांडों में शामिल अपराधी फरार हैं. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया और इस टीम ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की, इसी कड़ी में 27 जनवरी को पुलिस ने लूट कांड के मास्टरमाइंड कुश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वहीं इसके सहयोगी और कांड में शामिल बागु महतो उर्फ बगंबर महतो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों ने जिले के सरायकेला, गम्हरिया, राजनगर थाना क्षेत्र में 5 से भी अधिक लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.