सरायकेला: जेल भेजे जाने के क्रम में सरायकेला मंडल कारा के पास से सोमवार की रात फरार हुए पुजारी के हत्यारोपी बासेत मांझी को पुलिस ने दोबारा मंगलवार की सुबह पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी जंगलों से की.
पुजारी के हत्यारोपी की तलाश
चौका पुलिस ने बासेत मांझी को पुजारी भवनाथ मंडल के हत्या के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार किया था. मेडिकल कराने के बाद पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी में थी. जेल ले जाने के क्रम में पुलिस को चकमा देकर वह जेल गेट के पास से ही फरार हो गया. अंधेरे का फायदा उठाकर वह जंगलों में जाकर छुप गया.
पुलिस ने देर रात तक उसकी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया. इसकी जानकारी मिलने पर एसपी मोहम्मद अर्शी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई, जिसके बाद जंगल में उसकी तलाश शुरू की गई. जिसमें मंगलवार की सुबह पुलिस को सफलता मिली और उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि आरोपी को दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया है. मालूम हो कि चौका थाना अंतर्गत मातकमडीह में कांड्रा निवासी पुजारी भवतोष शर्मा की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढे़ं-हेमंत सरकार की पहली वर्षगांठ पर कई आयोजन, जानिए सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
रात भर चला छापामारी अभियान
आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान की मॉनिटरिंग खुद एसपी कर रहे थे. इस छापेमारी में चांडिल थाना प्रभारी सनोज चौधरी, चौका थाना प्रभारी प्रकाश यादव, सरायकेला थाना प्रभारी और सिनी ओपी प्रभारी को लगाया गया था.
दूसरी ओर लापरवाही के लिए मार्ग रक्षी दल में शामिल एक पुलिस अवर निरीक्षक और दो आरक्षी को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया कर दिया है.