ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री आवास की गुणवत्ता का सचः गृह प्रवेश कार्यक्रम में रिबन बांधते ही उखड़ा ग्रिल, लाभुकों ने किया हंगामा

सरायकेला के नरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार फ्लैट के उद्घाटन कार्यक्रम (PM Awas Yojana Warming Ceremony In Seraikela) में फ्लैट निर्माण की गुणवत्ता की कलई खुल गई. जैसे ही उद्घाटन के लिए ग्रिल पर रिबन बांधा गया, ग्रिल ही उखड़ गया. जिसके बाद लाभुकों ने जमकर हंगामा किया.

PM Awas Yojana Warming Ceremony In Seraikela
PM Awas Yojana Warming Ceremony In Seraikela
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 7:25 PM IST

सरायकेला: जिले के नरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट की गुणवत्ता की कलई उस वक्त खुल गई, जब बी ब्लॉक के उद्घाटन के दौरान ग्रिल पर रिबन बांधने के दौरान ग्रिल ही उखड़ (As Ribbon Tied Grill Uprooted) गया. इसके बाद गृह प्रवेश उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद लाभुकों ने भी घटिया निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं घटिया निर्माण को देखते हुए सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने फ्लैट के उद्घाटन को टाल दिया.

ये भी पढे़ं-गोड्डा में ईटीवी भारत की खबर का असर, पीएम आवास आवंटन में हुई धांधली में 26 पर मामला दर्ज

60 लाभुकों को गृह प्रवेश कराना थाः दरअसल, बुधवार को सरायकेला नगर पंचायत की ओर से नरोडीह मोहल्ला में बनाए गए पीएम आवास योजना के तहत 60 फ्लैट का गृह प्रवेश सह उद्घाटन कार्यक्रम (Home Entry Program) था. इस बीच 'बी ब्लॉक' में उद्घाटन के दौरान जब ग्रिल पर रिबन बांधा गया तो ग्रिल ही उखड़ गया.

नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बिफरेः उद्घाटन समारोह में ग्रिल उखड़ने के बाद नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक और उपाध्यक्ष मनोज चौधरी बिफर पड़े. दोनों ने फ्लैट निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने की बात को स्वीकार किया. जिसके बाद वहां बखेड़ा खड़ा हो गया. मामला बिगड़ता देख कुछ देर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को समझा कर ब्लॉक ए में बनकर तैयार आवास का उद्घाटन कराया.

तीन करोड़ की लागत से बनाए गए हैं 60 फ्लैटः प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) के तहत यहां तीन ब्लॉक में 60 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. जिसकी लागत तकरीबन तीन करोड़ रुपए हैं. घटिया निर्माण देखकर भड़के नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बेहतर निर्माण करा कर बी ब्लॉक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा .

सरायकेला: जिले के नरोडीह में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट की गुणवत्ता की कलई उस वक्त खुल गई, जब बी ब्लॉक के उद्घाटन के दौरान ग्रिल पर रिबन बांधने के दौरान ग्रिल ही उखड़ (As Ribbon Tied Grill Uprooted) गया. इसके बाद गृह प्रवेश उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद लाभुकों ने भी घटिया निर्माण को लेकर जमकर हंगामा किया. वहीं घटिया निर्माण को देखते हुए सरायकेला नगर पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने फ्लैट के उद्घाटन को टाल दिया.

ये भी पढे़ं-गोड्डा में ईटीवी भारत की खबर का असर, पीएम आवास आवंटन में हुई धांधली में 26 पर मामला दर्ज

60 लाभुकों को गृह प्रवेश कराना थाः दरअसल, बुधवार को सरायकेला नगर पंचायत की ओर से नरोडीह मोहल्ला में बनाए गए पीएम आवास योजना के तहत 60 फ्लैट का गृह प्रवेश सह उद्घाटन कार्यक्रम (Home Entry Program) था. इस बीच 'बी ब्लॉक' में उद्घाटन के दौरान जब ग्रिल पर रिबन बांधा गया तो ग्रिल ही उखड़ गया.

नपं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बिफरेः उद्घाटन समारोह में ग्रिल उखड़ने के बाद नगर पंचायत की अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक और उपाध्यक्ष मनोज चौधरी बिफर पड़े. दोनों ने फ्लैट निर्माण में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखने की बात को स्वीकार किया. जिसके बाद वहां बखेड़ा खड़ा हो गया. मामला बिगड़ता देख कुछ देर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को समझा कर ब्लॉक ए में बनकर तैयार आवास का उद्घाटन कराया.

तीन करोड़ की लागत से बनाए गए हैं 60 फ्लैटः प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhanmantri Awas Yojana) के तहत यहां तीन ब्लॉक में 60 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. जिसकी लागत तकरीबन तीन करोड़ रुपए हैं. घटिया निर्माण देखकर भड़के नगर पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बेहतर निर्माण करा कर बी ब्लॉक का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा .

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.