सरायकेलाः जिले में रविवार रात 9:00 बजे से लगभग सभी क्षेत्र में दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला. जहां लोगों ने अपने घरों के लाइट बंद कर अपने मुख्य दरवाजे छत और बालकनी में दीए जलाकर कोरोना के खिलाफ जंग का संदेश दिया. लोग 9:00 बजने से पहले ही सभी तैयारियों में थे जहां 9 बजते ही घरों के लाइट से लेकर सड़कों के स्ट्रीट लाइट तक बंद हो गए और सभी ने प्रधानमंत्री के आवाहन पर जबरदस्त तरीके से अमल किया.
ये भी पढ़ें- कोरोना की अंधकार पर दीयों की रोशनी पड़ी भारी, जगमग हो उठी राजधानी रांची
शंखनाद और आतिशबाजी का देखने को मिला
रविवार 5 अप्रैल रात 9:00 बजे जहां लोगों ने दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया तो वहीं कुछ लोगों ने इस मौके पर ठीक दीपावली त्यौहार की तरह पटाखे भी फोड़े, इसके अलावा जनता कर्फ्यू के मौके पर प्रधानमंत्री के आवाहन को लोगों ने मानते हुए एक बार फिर अपने अपने घरों में शंख बजाया.