सरायकेला: राज्य सरकार की ओर से सभी जिलों में एक सितंबर से ई-पॉश मशीन के माध्यम से राशन वितरण शुरू कर दिया गया है. सरकार की ओर से जारी किए जाने के निर्देश का जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने विरोध किया है. उन्होंने अपने पोर्टल के माध्यम से ही उपभोक्ताओं को राशन देने की बात कही है.
वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने तक पोर्टल से ही राशन वितरित
इस बारे में गम्हरिया प्रखंड के जन वितरण प्रणाली दुकानदार संघ के प्रांतीय सचिव सह कोल्हान प्रमंडल संयोजक फुलकांत झा ने बताया कि जब तक कोरोना वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती तब तक डीलर अपने पोर्टल से ही राशन वितरित करेंगे. वरना उपभोक्ता अपनी कोविड जांच करा कर रिपोर्ट दुकानदार को उपलब्ध कराए. ई-पॉश मशीन से हो रही परेशानियों के बारे में उन्होंने बताया कि जिले के पीडीएस दुकानदारों को वर्ष 2016 में 2जी नेटवर्क और मशीन उपलब्ध कराई गई थी, सर्वर सही ना होने की वजह से और मशीनों का रखरखाव ना होने के कारण कई मशीन खराब पड़ी हैं या कई बहुत धीमा कार्य कर रही है. इससे उपभोक्ताओं के बीच राशन वितरित करना मुश्किल है.
इसे भी पढ़ें- इंफोसिस में मारवाड़ी कॉलेज के छह छात्रों का हुआ चयन, ऑपरेशन एग्जिक्यूटिव पद पर सिलेक्शन
डीलर झेल रहे तिहरी मार
आधार सीडिंग के बारे में फुलकांत झा ने कहा कि यह कार्य एनआईसी का है, जिसे जबरन डीलर्स पर थोपा जा रहा है. बताया कि वर्तमान में डीलर तिहरी मार झेल रहे हैं. लॉकडाउन की स्थिति में उन्हें विशेष योजना के अलावा केंद्र और राज्य सरकार की ओर से उपलब्ध कराए गए खाद्यान्नों का वितरण करना पड़ रहा है. ऐसे में आधार सीडिंग का कार्य सौंपकर उन पर अत्यधिक कार्य का बोझ दिया जा रहा है, जो अनुचित है. इसको लेकर जल्द ही राज्य के डीलर मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने का मन बनाया है.