सरायकेला: 72वां गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा के ओर से आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में एक शाम देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सुरभि शाखा की महिला सदस्यों के ओर से एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर भारत-चीन युद्ध समेत कारगिल युद्ध में शामिल होकर भारत के तिरंगे को बुलंद करने वाले पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एयर फोर्स के पूर्व एयर कमोडोर बीएस मारवाह शामिल हुए. उन्होंने अपने एयरफोर्स से जुड़े अनुभवों को साझा किया. उन्होंने बताया कि 137 बार फाइटर प्लेन से देश की सरहदों पर घात लगाकर बैठे दुश्मनों पर हमले किए, भारतीय वायुसेना में रूस से पहली बार स्विंग विंग एयर फाइटर प्लेन मंगाए गए थे और वो पहले एयरफोर्स के कमोडोर थे, जिन्होंने स्विंग विंग एयर फाइटर प्लेन युद्ध के दौरान चलाया था. कार्यक्रम में गलवान घाटी में शहीद हुए गणेश हंसदा के परिजन समेत कारगिल युद्ध में अपने दोनों हाथ गंवाने वाले वीर सैनिक मानिक वर्धा और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया.इसे भी पढे़ं:
भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, संगठन मजबूती का दिया गया मूल मंत्र
कन्या भ्रूण हत्या रोकने का दिया संदेश
सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ के संदेश को बुलंद करते हुए कन्या भ्रूण हत्या जैसे कुरीतियों को समाप्त करने संबंधित नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों के नृत्य ने मौके पर मौजूद लोगों का मन मोह लिया.