सरायकेला: जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम पुलिया पर नक्सलियों ने एक बैनर लगाया है, जिससे इलाके में दहशत फैल गया. बैनर माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से है. लंबे समय बाद बैनर मिलने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, भय के माहौल में ग्रामीण
पोस्टर में गुरिल्ला युद्ध की चेतावनी
मिल रही जानकारी के मुताबिक पातकुम पुलिया पर लगाया गये बैनर में बांग्ला भाषा में लिखा हुआ है. माओवादी संगठन सीपीआई के नाम से कपड़े पर हाथ से लिखे बैनर में गुरिल्ला युद्ध से संबंधित बातें लिखी हुई हैं. लगातार हो रही बारिश के बीच पुलिया पर लगे इस बैनर से चर्चाओं का बाजार गर्म है. ग्रामीण काफी देर तक इस पोस्टर को देखते रहे लेकिन पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी है.
लंबे समय बाद नक्सलियों ने लगाया बैनर
सरायकेला जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ईचागढ़ में कई दिनों बाद एक बार फिर नक्सलियों के बैनर मिलने से ग्रामीणों में खौफ है. कोरोना काल के बाद ये पहली ऐसी घटना है जिसमें नक्सलियों ने बैनर लगाकर इलाके में खुद के सक्रिय होने का प्रमाण दिया है.
कई बार हो चुकी है पोस्टरबाजी
इससे पहले सरायकेला में कई बार नक्सली पोस्टर चिपकाकर दहशत फैला चुके हैं. इससे पहले पोस्टरबाजी की घटना सितंबर 2020 में भी घटित हुई थी. जिसमें नक्सलियों ने खरसावां-कुचाई मुख्य मार्ग पर पोस्टर चिपकाया था. इसके अलावे नवंबर 2020 में यशपुर गांव में भी नक्सलियों ने पोस्टर चिपकाया था. हालांकि पुलिस ने इसे शरारती तत्वों की हरकत बता कर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी.