ETV Bharat / state

पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार की हत्या से उबाल, लोगों ने सरायकेला पुलिस को 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम - सरायकेला पुलिस

बुधवार देर रात सरायकेला में पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने उनके घर के पास ही इस वारदात को अंजाम दिया है. हत्याकांड से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस को 72 घंटे का समय दिया है. पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Outrage among the people of Seraikela over the murder of relative of former MLA Arvind Singh
Outrage among the people of Seraikela over the murder of relative of former MLA Arvind Singh
author img

By

Published : Jun 30, 2022, 6:09 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 6:20 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर रोड नंबर 5 में व्यवसायी और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार(साला) कन्हैया सिंह की निर्मम हत्या को लेकर जमशेदपुर से लेकर सरायकेला जिले तक में राजनीतिक उबाल देखा जा रहा है. गुरुवार को हत्याकांड से आक्रोशित जमशेदपुर और सरायकेला जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कद्दावर नेताओं ने आदित्यपुर थाने में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए 72 घंटे के अल्टीमेटम के साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.


बुधवार रात तकरीबन 10 बजे व्यवसायी कन्हैया सिंह की अपने फ्लैट में प्रवेश करने के क्रम में तीन अपराधियों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के समर्थकों समेत स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गुरुवार को बड़ी संख्या में पूर्व विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुटे. जिसके बाद काफिला आदित्यपुर थाने पहुंचा. जहां भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर जमशेदपुर के भाजपा और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता मौजूद थे. जहां सभी ने थाना प्रभारी राजन कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ बंदी बुलाई जाएगी और स्थिति बेकाबू हो सकती है.

घर में घुसकर हो रही हत्या, कहां है विधि व्यवस्था: पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पर गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी पहुंचे. जहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विगत कई महीनों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. इसे संभालने में सरकार और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से फेल है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि गिरती विधि व्यवस्था के लिए केवल सिपाही या थाना प्रभारी ही जिम्मेदार नहीं हैं, एसपी की भी जवाबदेही बनती हैं. ऐसे में सरायकेला एसपी का फौरन तबादला होना चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस हत्याकांड और इससे पूर्व हुए आपराधिक घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि, सरकार भी सरायकेला जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक नगरी होने के बावजूद अपराध चरम पर है और यहां ड्रग्स ब्राउन शुगर का भी जबरदस्त गोरखधंधा चलता है. ऐसे में विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं रखने वाले अधिकारियों को फौरन सरकार को हटाना चाहिए.पुलिस का दावा आरोपियों की हो चुकी पहचानः व्यवसायी कन्हैया सिंह हत्याकांड में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. जिसमें एक अपराधी द्वारा चौपड़ से गर्दन पर वार किया गया. जबकि एक अपराधी द्वारा पीछे से सिर में गोली मारी गई थी, घटना के बाद तीनों अपराधी मौके से पैदल ही दौड़ कर फरार हो गए थे. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें आई हैं. जिसके आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर गुरुवार को पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह के शव का जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका शव बिहार स्थित पैतृक आवास समस्तीपुर के सिहिया के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उनकी पत्नी समेत तीन बेटी और एक बेटे के अलावा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. पूर्व विधायक के आदित्यपुर स्थित आवास से शव को पैतृक आवास बिहार भेजा गया जहां बड़ी संख्या में सरायकेला और जमशेदपुर से जुटे कद्दावर और दिग्गज नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.3 महीने में 10 हत्याकांड से लोगों में आक्रोशः पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार और व्यवसायी कन्हैया सिंह की हत्या के बाद उनकी पत्नी अर्चना सिंह के बयान पर स्थानीय आदित्यपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं डीआईजी के निर्देश पर एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अभी गठन किया गया है. जिसमें जिले के इंस्पेक्टर समेत कई थाना प्रभारी शामिल हैं. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में विगत 3 महीने में 10 हत्याकांड से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लोगों का विधि व्यवस्था से भरोसा उठता दिख रहा है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिओम नगर रोड नंबर 5 में व्यवसायी और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार(साला) कन्हैया सिंह की निर्मम हत्या को लेकर जमशेदपुर से लेकर सरायकेला जिले तक में राजनीतिक उबाल देखा जा रहा है. गुरुवार को हत्याकांड से आक्रोशित जमशेदपुर और सरायकेला जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े कद्दावर नेताओं ने आदित्यपुर थाने में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए 72 घंटे के अल्टीमेटम के साथ सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग.


बुधवार रात तकरीबन 10 बजे व्यवसायी कन्हैया सिंह की अपने फ्लैट में प्रवेश करने के क्रम में तीन अपराधियों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूर्व विधायक अरविंद सिंह के समर्थकों समेत स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के विरुद्ध भारी आक्रोश देखा जा रहा है. गुरुवार को बड़ी संख्या में पूर्व विधायक के समर्थक उनके आवास पर जुटे. जिसके बाद काफिला आदित्यपुर थाने पहुंचा. जहां भाजपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों से जुड़े लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर जमशेदपुर के भाजपा और कांग्रेस के कई कद्दावर नेता मौजूद थे. जहां सभी ने थाना प्रभारी राजन कुमार को 72 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की. आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि यदि 72 घंटे के भीतर हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरे आदित्यपुर क्षेत्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन के साथ बंदी बुलाई जाएगी और स्थिति बेकाबू हो सकती है.

घर में घुसकर हो रही हत्या, कहां है विधि व्यवस्था: पूर्व विधायक अरविंद सिंह के आवास पर गुरुवार को पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी पहुंचे. जहां पत्रकारों से बातचीत के क्रम में सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि विगत कई महीनों से क्षेत्र में विधि व्यवस्था चौपट हो गई है. इसे संभालने में सरकार और स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह से फेल है. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि गिरती विधि व्यवस्था के लिए केवल सिपाही या थाना प्रभारी ही जिम्मेदार नहीं हैं, एसपी की भी जवाबदेही बनती हैं. ऐसे में सरायकेला एसपी का फौरन तबादला होना चाहिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने भी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस हत्याकांड और इससे पूर्व हुए आपराधिक घटनाओं से यह साबित हो रहा है कि, सरकार भी सरायकेला जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि इस क्षेत्र में औद्योगिक नगरी होने के बावजूद अपराध चरम पर है और यहां ड्रग्स ब्राउन शुगर का भी जबरदस्त गोरखधंधा चलता है. ऐसे में विधि व्यवस्था दुरुस्त नहीं रखने वाले अधिकारियों को फौरन सरकार को हटाना चाहिए.पुलिस का दावा आरोपियों की हो चुकी पहचानः व्यवसायी कन्हैया सिंह हत्याकांड में तीन अपराधियों की संलिप्तता सामने आ रही है. जिसमें एक अपराधी द्वारा चौपड़ से गर्दन पर वार किया गया. जबकि एक अपराधी द्वारा पीछे से सिर में गोली मारी गई थी, घटना के बाद तीनों अपराधी मौके से पैदल ही दौड़ कर फरार हो गए थे. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल के पास स्थित एक बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीरें आई हैं. जिसके आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. पुलिस ने दावा किया है कि हत्या में शामिल तीनों अपराधियों की पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. इधर गुरुवार को पूर्व विधायक के रिश्तेदार कन्हैया सिंह के शव का जमशेदपुर स्थित एमजीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद सड़क मार्ग से उनका शव बिहार स्थित पैतृक आवास समस्तीपुर के सिहिया के लिए रवाना हुआ. इस दौरान उनकी पत्नी समेत तीन बेटी और एक बेटे के अलावा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. पूर्व विधायक के आदित्यपुर स्थित आवास से शव को पैतृक आवास बिहार भेजा गया जहां बड़ी संख्या में सरायकेला और जमशेदपुर से जुटे कद्दावर और दिग्गज नेताओं ने भी श्रद्धांजलि दी.3 महीने में 10 हत्याकांड से लोगों में आक्रोशः पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार और व्यवसायी कन्हैया सिंह की हत्या के बाद उनकी पत्नी अर्चना सिंह के बयान पर स्थानीय आदित्यपुर थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं डीआईजी के निर्देश पर एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अभी गठन किया गया है. जिसमें जिले के इंस्पेक्टर समेत कई थाना प्रभारी शामिल हैं. गौरतलब है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र में विगत 3 महीने में 10 हत्याकांड से लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के चलते लोगों का विधि व्यवस्था से भरोसा उठता दिख रहा है.
Last Updated : Jun 30, 2022, 6:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.