सरायकेला: खरसावां के बाजार क्षेत्र के पक्का तालाब के पास नशे में धुत एक ट्रैक्टर चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति को रौंद दिया. घटना गुरुवार को शाम सात बजे के आस-पास की इस सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार खरसावां के कुम्हारसाही बस्ती के राजेंद्र घोड़ाई खरसावां के चांदनी चौक से पैदल ही अपने घर कुम्हारसाही की ओर जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-विश्व शौचालय दिवसः खुले में शौच से मुक्त झारखंड की ये तस्वीरें बताएंगी दावों की हकीकत
इस दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रैक्टर पक्का तालाब के पास राजेंद्र घोड़ाई को रौंदते हुए निकल गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने राजेंद्र घोड़ाई को खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजेंद्र घोड़ाई के परिजन सीएचसी पहुंच गए. पुलिस की टीम ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.
ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा
खरसावां के पक्का तालाब के पास राजेंद्र घोड़ाई को रौंद कर ट्रैक्टर चालक तेज गति से तलसाही की ओर भागने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर का पीछा करते हुए करीब डेढ़ किमी दूर हरिभंजा पंचायत के खेलारीसाही गांव में एक खेत में पकड़ा. स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पुलिस को सौंप दिया. ट्रैक्टर चालक नशे में इतना धुत था कि वह ठीक से अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था. पुलिस ट्रैक्टर चालक को अपने कब्जे में लेकर पुछताछ कर रही है. खरसावां पुलिस ट्रैक्टर के कागजात, टैक्टर चालक के लाइसेंस और अन्य कागजात की जांच कर रही है. पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया है.