सरायकेला: कांड्रा मुख्य मार्ग पर दुगनी गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय विश्वनाथ महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विश्वनाथ महतो सीनी के मोहितपुर निवासी बताए जा रहे हैं. जबकि दूसरा बाइक चालक बडाबंम्बो के सुपाई साई निवासी 35 वर्षीय पंनचानु प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- मसला नहीं सुलझा तो खुद कॉलेज पहुंची विधायक, ताला तुड़वाकर प्राचार्य की कुर्सी पर बैठ गईं
घटना के बाद सरायकेला पुलिस को सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां घायल का इलाज चल रहा है. वहीं, मृतक के परिवार और दूसरे बाइक चालक के परिवार ने मेडिकल चेकअप करने और मुआवजा देने की मांग पुलिस प्रशासन के सामने रखी है. मृतक विश्वनाथ महतो कोलाबीरा स्थित एक मेडिकल में कार्यरत थे. जबकि दूसरा बाइक चालक पंनचानु प्रधान गम्हरिया के दुग्धा गांव स्थित अपने ससुराल से घर बड़ाबम्बो जा रहा था.
इस दौरान सरायकेला की ओर से जा रहे ट्रक की लाइट अचानक पड़ने से बुलेट चालक ने अनियंत्रित होकर विश्वनाथ महतो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विश्वनाथ महतो बाइक से दूर रोड के किनारे जाकर गिरे. इससे उन्हें सिर पर गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति बुलेट सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में करते हुए पूरे मामले की छानबीन करने में जुट गई है.