सरायकेला: जिले के सरायकेला-कांड्रा सड़क पर भोलाडीह के समीप ट्रक व कार में टक्कर हो गई. इसमें अल्टो कार सवार चालक कृष्ण प्रसाद घायल हो गये वहीं साइकिल से जा रहे बृजमोहन पात्रो की मौत हो गयी.
घटना लगभग साढ़े 12 बजे के आसपास की है. घटना के संबध में मिली जानकारी के अनुसार अल्टो कार संख्या जेएच05जे1156 सरायकेला से जमशेदपुर की और जा रही थी जैसे ही भोलाडीह के पास कार पहुंचा थी कि साइकिल सवार को बचाने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टक्कर हो गयी.
घटना में ट्रक के आगे हिस्से में कार फंस गया. घटना की सूचना पर बीरबांस पंचायत के मुखिया घनश्याम हांसदा व समाजसेवी रंजित बारीक घटना स्थल पर पहुंचे व पुलिस के सहयोग से घायलों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भिजवाया.
यह भी पढ़ेंः रांची: सेना के जवान ने की युवती की हत्या, गिरफ्तार
घटना में कार चालक कृष्ण प्रसाद के सिर सहित शरीर के अन्य हिससों में चोट लगी है जबकि साइकिल सवार 65 वर्षीय वृद्ध बृजमोहन पात्रो की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
इधर घटना की सूचना पर सरायकेला थाने की पुलिस पहुंची व ट्रक व कार को जब्त कर लिया है. कार चालक कदमा का निवासी बताया जा रहा है. वहीं कार में दो व्यक्ति सवार थे जो चाईबासा के एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी हैं जिन्हें गंभीर चोट आयी है. इस घटना के बाद पुलिस ने पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है.