सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना (Seraikela Police Station) अंतर्गत पापड़ा गावं में डायन के नाम पर 63 वर्षीय वृद्ध महिला जलही देवी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है.
इसे भी पढे़ं: डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि पांपड़ा गांव के गोपाल गोडसेरा का वृद्व महिला जलही देवी के साथ पिछले 10 सालों से जमीन जायदाद को लेकर विवाद चल रहा था. गोपाल गोडसरा के बच्चे की तबीयत कुछ दिन पहले खराब हो गई थी. उन्होंने जलही देवी पर डायन का आरोप लगाकर बच्चे को बीमार करने का आरोप लगाया था. गुरुवार को गोपाल ने डायन का आरोप लगाकर जलही देवी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की हत्या
जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बारूहातु गांव में भी कुछ महीने पहले डायन बिसाही के आरोप में एक विवाहिता की टांगी से काटकर हत्या कर दी गई थी. आपसी विवाद में मुन्ना मुंडा नामक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई कि 35 वर्षीय पत्नी एतवा सिंह मुंडा की हत्या कर दी थी. वहीं झारखंड-ओडिशा बॉर्डर पर रायरंगपुर में डायन बिसाही के आरोप में 24 लोगों को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया था.