सरायकेला: जिला पुलिस ने फरार चल रहे कुख्यात अपराधी कदीम खान को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के कपाली नगर परिषद कार्यालय के पास से हथियार के साथ किया गया है.
विशेष छापेमारी टीम का गठन
इस संबंध में सरायकेला एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि 6 अगस्त को आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती में अपराधी मोहम्मद कदीम खान अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर आपसी रंजिश में रमजान उर्फ चौधरी पर हत्या की नीयत से गोली चलाया था. इस कांड को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी को लेकर जिला पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रहा था. एसडीपीओ ने बताया कि सरायकेला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि कपाली ओपी के कमारगोडा के पास कुख्यात अपराधी कर्मी मोहम्मद कादिम खान हथियार के साथ घूम रहा है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने विशेष छापेमारी टीम का गठन कर कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हुईं शामिल
19 अपराधिक कांड है दर्ज
गिरफ्तार अपराधी कादिम खान के विरुद्ध कोल्हान समेत पड़ोसी राज्य उड़ीसा में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रुप से हत्या, लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट, रंगदारी के मामले शामिल हैं. अपराधी कदिम खान पर आदित्यपुर थाना में तकरीबन एक दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. इसके अलावा चांडिल, चाईबासा और जमशेदपुर समेत ओडिशा में भी वह कई अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. इस गिरफ्तारी को जिला पुलिस एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है. अपराधी कादिम खान की पत्नी और कोल्हान की ब्राउन शुगर के कारोबार की सरगना डॉली परवीन करीब 2 महीने पहले गिरफ्तार हुई थी और वह फिलहाल सरायकेला मंडल कारा में बंद है.