सरायकेला: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी महत्वाकांक्षा की राह तलाशने वाले 80 प्रतिशत छात्र अगर कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसकी मुख्य वजह है कि इस क्षेत्र में बेहतर प्लेसमेंट के साथ-साथ पैकेज भी अच्छा है. सरायकेला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 2021 में खत्म होने जा रहे प्लेसमेंट प्रक्रिया में अब तक 81 फीसदी छात्र प्लेसमेंट में सफल हुए हैं. इनमें कंप्यूटर साइंस के 95 प्रतिशत विद्यार्थी कोरोना काल में प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं. जबकि सिविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को इस साल काफी कम अवसर प्राप्त हुए हैं. यहां केवल 60 फीसदी ही छात्र ही नियोजित हो सके हैं.
पिछले साल कोरोना के कारण कंप्यूटर साइंस और आईटी सेक्टर में रोजगार की असीम संभावनाएं सामने आई. जिसका परिणाम है कि इंजीनियरिंग के छात्रों ने सफलतापूर्वक इस क्षेत्र में नौकरियां पाई है. कोरोना काल में अधिकांश कार्य ऑनलाइन मोड में ही संचालित हुए. लिहाजा इस सेक्टर में काम करने वालों की काफी डिमांड बढ़ी. इसके ठीक विपरीत बीते साल कोरोना के कारण सिविल और कंस्ट्रक्शन संबंधित सभी कार्य लंबे अरसे तक बंद रहे. जिसका परिणाम यह रहा कि इस सेक्टर में छात्रों को नौकरियां भी कम प्राप्त हुईं.
किस ब्रांच में कितना हुआ प्लेसमेंट
ब्रांच | प्लेसमेंट |
कंप्यूटर साइंस | 95% |
इलेक्ट्रॉनिक एन कम्युनिकेशन | 93% |
प्रोडक्शन इंजीनियरिंग | 77% |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | 75% |
मेकेनिकल इंजीनियरिंग | 75 |
मेटलर्जी इंजीनियरिंग | 75% |
सिविल इंजीनियरिंग | 60% |
कंप्यूटर साइंस में बेहतर प्लेसमेंट
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ. प्रह्लाद प्रसाद ने बताया कि कंप्यूटर साइंस का प्लेसमेंट हर साल बेहतर होता है. यही कारण है कि कंप्यूटर साइंस ब्रांच में दाखिला का कट ऑफ भी सबसे ज्यादा होता है. अब यह नेशनल ट्रेंड बन चुका है. कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में बेहतर प्लेसमेंट के साथ छात्रों को आकर्षक पैकेज जी मिलते हैं.