ETV Bharat / state

सरायकेला में मिले 9 और कोरोना मरीज, जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 15 - सरायकेला में 9 कोरोना मरीज मिले

सरायकेला में बुधवार को 9 कोरोना मरीज मिले. ये सभी मरीज प्रवासी हैं. 9 नए कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 15 हो गई है.

corona patients in seraikela
सरायकेला में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:07 AM IST

सरायकेला: बुधवार को जिले में एक साथ कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इनमें से पांच नीमड़ीह प्रखंड, तीन खरसावां प्रखंड और एक गम्हरिया प्रखंड के हैं. इसके साथ ही अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 हो गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि नीमडीह से पाए गए 5 मरीजों में 4 मरीज पूर्व में चांडिल में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आए थे और हाई रिस्क में थे. इसके कारण इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं, दूसरा मरीज 22 मई को वापस लौटा था और वह भी पॉजिटिव पाया गया है.

ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और कोविड-19 संक्रमण को लेकर क्वॉरेंटाइन में थे. बाकी चार मरीज में खरसावां से 3 और गम्हरिया प्रखंड से एक शामिल हैं. दोनों प्रखंड में सभी महिलाएं हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ये महिलाएं दिल्ली से 21 मई को वापस आई थी. वापस आने के बाद इनके स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद से ही स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
ये भी पढ़ें: कैप्टन कूल का नया क्रश, ट्रैक्टर चलाते दिखे धोनी, फैंस को पसंद आ रहा यह अंदाज

कोरोना संक्रमित की संख्या
बुधवार को अचानक जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15 हो चली है. इधर, जिलास्तर पर गठित मेडिकल टीम द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मरीजों को जमशेदपुर स्थित टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

सरायकेला: बुधवार को जिले में एक साथ कुल 9 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. इनमें से पांच नीमड़ीह प्रखंड, तीन खरसावां प्रखंड और एक गम्हरिया प्रखंड के हैं. इसके साथ ही अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 15 हो गई है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ए दोड्डे ने बताया कि नीमडीह से पाए गए 5 मरीजों में 4 मरीज पूर्व में चांडिल में पाए गए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आए थे और हाई रिस्क में थे. इसके कारण इन्हें क्वॉरेंटाइन किया गया था. वहीं, दूसरा मरीज 22 मई को वापस लौटा था और वह भी पॉजिटिव पाया गया है.

ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और कोविड-19 संक्रमण को लेकर क्वॉरेंटाइन में थे. बाकी चार मरीज में खरसावां से 3 और गम्हरिया प्रखंड से एक शामिल हैं. दोनों प्रखंड में सभी महिलाएं हैं, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. ये महिलाएं दिल्ली से 21 मई को वापस आई थी. वापस आने के बाद इनके स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद से ही स्टेट क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था.
ये भी पढ़ें: कैप्टन कूल का नया क्रश, ट्रैक्टर चलाते दिखे धोनी, फैंस को पसंद आ रहा यह अंदाज

कोरोना संक्रमित की संख्या
बुधवार को अचानक जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अब जिले में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15 हो चली है. इधर, जिलास्तर पर गठित मेडिकल टीम द्वारा पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मरीजों को जमशेदपुर स्थित टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.