सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पाने के लिए चयनित हुआ है. पुरस्कार पाने वालों में न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिले का एकमात्र स्कूल है, जिसे यह खिताब मिलने का गौरव प्राप्त हुआ है. पुरस्कार से सम्मानित स्कूल को सरायकेला उपायुक्त द्वारा 2 लाख इनामी राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा घोषित सूची में स्कूल को शहरी क्षेत्र माध्यमिक श्रेणी में चयनित किया गया है. बता दें कि विगत दिनों मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए हुए ऑनलाइन चयन प्रक्रिया में राज्य भर के 44,441 स्कूलों ने भाग लिया था, जिसमें स्कूलों को विभिन्न स्तर के चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा. इसके तहत स्कूलों को 1 से लेकर 5 स्टार तक श्रेणी में रखा गया. अंत में इस पुरस्कार के लिए नौ अलग-अलग कैटेगरी में राज्य के 119 स्कूलों का चयन किया गया, जिनमें 9 विद्यालयों को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में, वहीं, अन्य 110 स्कूलों को विभिन्न जिला में पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: विधायक ढुल्लू महतो की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जमानत रद्द करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
एक साल पूर्व स्कूल को मिला था फाइव स्टार
न्यू कॉलोनी उत्क्रमित उच्च विद्यालय को पूर्व में थ्री स्टार से सम्मानित किया गया था, लेकिन स्कूल की प्रधानाचार्य और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका संध्या प्रधान के योगदान देने के बाद अथक प्रयास से स्कूल को फाइव स्टार बनने का गौरव प्राप्त हुआ. वहीं, शिक्षिका के प्रयास से स्कूल के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया गया, जिसका नतीजा है कि स्कूल जिले में अब मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार पाने का हकदार बना है.