सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र के राधा स्वामी सत्संग घाट खरकई नदी में रविवार की शाम नहाने गए 4 युवकों में एक युवक शशांक रंजन पांडेय नदी के तेज बहाव में डूब गया था. रविवार को काफी अंधेरा होने और तकनीकी कारणों से एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं कर सकी थी. फिलहाल, एनडीआरएफ की टीम ने शव बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सरायकेला: नदी में डूबने से एक युवक की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने
एनडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
सोमवार सुबह 6 बजे से ही एनडीआरएफ की 8 सदस्यीय टीम ने इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के नेतृत्व में युवक के शव की तलाश शुरू की गई. इस दौरान एक स्थानीय गोताखोर युवक ने भी टीम का भरपूर साथ दिया. तकरीबन 4 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दिन के 10 बजे के आसपास उसी जगह से जहां युवक को अंतिम बार देखा गया था, वहां से 100 मीटर दूर से बरामद किया है.
शव मिलते ही मौके पर मौजूद परिजन दहाड़ मारकर बिलखने लगे. मौके पर मौजूद आरआईटी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है मामला
शशांक के साथ तीनों दोस्त साढ़े 3 बजे प्लान बनाकर नहाने आये थे लेकिन पानी का बहाव और ज्यादा वक्त हो जाने की वजह से सभी ने नहाने से मना कर दिया लेकिन शशांक नहीं माना और नहाने नदी में उतर गया.
वह इधर से नदी पार ठीक बड़ौदा घाट गया. लौटने के क्रम में वह तेज बहाव में बह गया. तीनों ने काफी चीखा-चिल्लाया लेकिन कोई बचाने नहीं आया.