सरायकेला: जिले के चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चावलीबासा नेशनल हाईवे-33 किनारे भाकपा माओवादी संगठन के नाम पर पोस्टर लगाए जाने का एक मामला सामने आया है. शनिवार सुबह चौका थाना क्षेत्र अंतर्गत चावलीबासा एनएच-33 किनारे माओवादी संगठन द्वारा पोस्टर लगाकर 2 सितंबर और 8 दिसंबर को पालजोर की 20वीं वर्षगांठ के तैयारी किए जाने की बात कही गई है.
एनएच 33 स्थित यात्री शेड के पास झाबरी गांव में आज सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे लाल रंग के कपड़े से बना हुआ पोस्टर देखा, जिस पर माओवादी संगठन के 20 वीं वर्षगांठ का जिक्र किया गया है.
यह भी पढ़ेंः धनबाद: बीसीसीएल के रिटायर्ड अधिकारी की पुत्री से दुष्कर्म का आरोपी बादल गौतम गिरफ्तार
इधर इस घटना की जानकारी होने के बाद फौरन चौका पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर माओवादी संगठनों के नाम से लगाए गए बैनर को जब्त किया गया है. इससे पूर्व लगातार माओवादी संगठन के नाम पर भी जिले के कई क्षेत्रों में कृषि विधायक विरोध संबंधित परिचय साटे गए थे, हालांकि चांडिल अनुमंडल पुलिस द्वारा पोस्टर या परचे लगाए जाने संबंधी के पुष्टि नहीं की गई है.