सरायकेला: जिले के कुचाई के नक्सल प्रभावित कोपलोन चैक में नक्सलियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक के सर में गोली मारने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद नक्सलियों ने नक्सली पर्चा छोड़कर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली. साथ ही पर्चे में भाकपा माओवादियों ने यह संदेश दिया कि मंगल मुंडा के हत्यारों में से एक दुर्गा मुंडा को मौत की सजा दी है और भाकपा माओवादियों के नाम पर लेवी लेता था, रुपया लेकर आदमी को मारने वाले दुर्गा मुंडा को मौत की सजा दी है.
घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार को कुचाई पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार कुचाई के कोपलोन चैक में नक्सलियों ने रविवार की रात कुचाई के नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र तरम्बा गांव के 26 वर्षीय निवासी दुर्गा मुंडा की सड़क के बीचो-बीच गोली मारकर कर हत्या कर दी.
ये भी देखें- पलामू में वकीलों ने किया कोर्ट का बहिष्कार, जज को हटाने की कर रहे हैं मांग
नक्सली घटना देर रात और सुनसान क्षेत्र में होने के कारण इस घटना की सूचना किसी को नहीं मिली. आसपास के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी थी, लेकिन माघे पर्व होने के कारण ग्रामीणों को लगा कि लोग बम-फटाखे फोड़ रहे हैं.