ETV Bharat / state

सरायकेला पुलिस का दावा, लगातार चल रहे अभियान से डरे नक्सली और अपराधी

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:59 PM IST

सरायकेला पुलिस नक्सलियों और अपराधियों पर नकेल कसने में लगातार सफल हो रही है. पुलिस अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जिले के कुख्यात महाराज प्रमाणिक नक्सली दस्ते के चार सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था.

naxalite weakened due to police action in Seraikela
सरायकेला में अपराधिक घटनाओं में कमी

सरायकेला: पुलिस लगातार जिले में सक्रिय नक्सली दस्ते को कमजोर करने में सफल हो रही है. जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार विशेष अभियान चला रही है, जिसका नतीजा है कि हाल के दिनों में एक ओर जहां नक्सली वारदातों में कमी आई है, वहीं नक्सलियों के कमर तोड़ने में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जिले के कुख्यात महाराज प्रमाणिक नक्सली दस्ते के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से नक्सलियों को आपूर्ति करने के लिए ले जा रहे गोलियों के जखीरे को बरामद किया गया था. पुलिस के खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आर्म्स सप्लायर नक्सली दस्ते को गोली पहुंचाना चाह रहे थे, जिसके बाद नक्सली एक बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लगी थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के मंसूबे पर पानी फेर दिया था.

इसे भी पढ़ें:- DGP ने ऑपरेशन त्रिशूल का लिया जायजा, स्थानीय लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

रायजामा पुलिस पिकेट हुआ सक्रिय

नक्सल प्रभावित इलाके गोमियाडीह और रायजामा में पुलिस ने हाल के दिनों में हाईटेक पुलिस पिकेट का निर्माण कराया है, जहां से पुलिस चौबीसो घंटे नक्सल गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. हाल के दिनों में बनकर तैयार इस पुलिस पिकेट का निरीक्षण करने खुद झारखंड के डीजीपी समेत आईजी अभियान भी पहुंचे थे. जिला पुलिस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग का कार्य भी जोरों से चला रही है, जिसके तहत पुलिस आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर लोगों से नजदीकियां बढ़ा रही है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किसी भी गतिविधि की सूचना फौरन पुलिस को दिए जाने की ग्रामीणों से अपील कर रही है. इस प्रयास का पुलिस को सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है.

अपराधियों पर नकेल, जमानत पर छूटे अपराधियों की हो रही मॉनिटरिंग

जिला पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोह और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी पैनी निगाह रखने का दावा कर रही है. पुलिस हत्या और लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह और अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध अभियान चला रही है. वहीं पुलिस जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की मॉनिटरिंग कर रही है.

जिले के एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि मोबाइल लूट, बाइक चोरी, घरों में चोरी जैसे अपराधिक घटनाएं छोटे गिरोह कर रहे हैं, जिनकी पहचान कर लगातार उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. वही एंटी नक्सल अभियान को लेकर जिले के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि ऑपरेशन त्रिशूल के साथ अन्य एंटी नक्सल अभियान बेहतर ढंग से चल रहा है, इसका नतीजा है कि नक्सली सरायकेला खरसावां जिले से सटे अन्य स्थानों पर भागने को विवश हैं और सभी अभियान सुगमता पूर्वक चल रहे हैं.

सरायकेला: पुलिस लगातार जिले में सक्रिय नक्सली दस्ते को कमजोर करने में सफल हो रही है. जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान लगातार विशेष अभियान चला रही है, जिसका नतीजा है कि हाल के दिनों में एक ओर जहां नक्सली वारदातों में कमी आई है, वहीं नक्सलियों के कमर तोड़ने में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने कुछ दिन पहले ही जिले के कुख्यात महाराज प्रमाणिक नक्सली दस्ते के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से नक्सलियों को आपूर्ति करने के लिए ले जा रहे गोलियों के जखीरे को बरामद किया गया था. पुलिस के खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आर्म्स सप्लायर नक्सली दस्ते को गोली पहुंचाना चाह रहे थे, जिसके बाद नक्सली एक बड़े घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, तभी पुलिस को इसकी भनक लगी थी और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नक्सली महाराज प्रमाणिक दस्ते के मंसूबे पर पानी फेर दिया था.

इसे भी पढ़ें:- DGP ने ऑपरेशन त्रिशूल का लिया जायजा, स्थानीय लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे

रायजामा पुलिस पिकेट हुआ सक्रिय

नक्सल प्रभावित इलाके गोमियाडीह और रायजामा में पुलिस ने हाल के दिनों में हाईटेक पुलिस पिकेट का निर्माण कराया है, जहां से पुलिस चौबीसो घंटे नक्सल गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए हैं. हाल के दिनों में बनकर तैयार इस पुलिस पिकेट का निरीक्षण करने खुद झारखंड के डीजीपी समेत आईजी अभियान भी पहुंचे थे. जिला पुलिस घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सोशल पुलिसिंग का कार्य भी जोरों से चला रही है, जिसके तहत पुलिस आम लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर लोगों से नजदीकियां बढ़ा रही है और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में किसी भी गतिविधि की सूचना फौरन पुलिस को दिए जाने की ग्रामीणों से अपील कर रही है. इस प्रयास का पुलिस को सकारात्मक प्रभाव भी देखने को मिल रहा है.

अपराधियों पर नकेल, जमानत पर छूटे अपराधियों की हो रही मॉनिटरिंग

जिला पुलिस नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोह और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर भी पैनी निगाह रखने का दावा कर रही है. पुलिस हत्या और लूट जैसे घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह और अपराधियों की पहचान कर उनके विरुद्ध अभियान चला रही है. वहीं पुलिस जेल से जमानत पर छूटे अपराधियों की मॉनिटरिंग कर रही है.

जिले के एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि मोबाइल लूट, बाइक चोरी, घरों में चोरी जैसे अपराधिक घटनाएं छोटे गिरोह कर रहे हैं, जिनकी पहचान कर लगातार उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. वही एंटी नक्सल अभियान को लेकर जिले के एसपी कार्तिक एस ने बताया कि ऑपरेशन त्रिशूल के साथ अन्य एंटी नक्सल अभियान बेहतर ढंग से चल रहा है, इसका नतीजा है कि नक्सली सरायकेला खरसावां जिले से सटे अन्य स्थानों पर भागने को विवश हैं और सभी अभियान सुगमता पूर्वक चल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.