सरायकेला: पंजाब का मोस्ट वांटेड फरार अपराधी गेबी सिंह को पंजाब पुलिस ने स्थानीय आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से हरिओम नगर स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया. आरोपी पिछले 2 साल से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें- पलामू में गहरा रहा ऑक्सीजन संकट, युवाओं ने सोशल मीडिया के जरिए उठाई आवाज
मोस्ट वांटेड अपराधी गेबी सिंह उर्फ विजय पंजाब के बाटला फिरोजपुर का रहने वाला है. इस पर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट, ड्रग तस्करी जैसे 12 से भी अधिक आपराधिक मामले पंजाब के विभिन्ना थानों में दर्ज हैं. आरोपी गेबी सिंह हरिओम नगर स्थित एक फ्लैट में अपना नाम विजय बताकर पिछले कुछ दिनों से यहां रह रहा था. पंजाब पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के तहत मोबाइल सर्विलांस पर रखते हुए आरोपी के ठिकाने का पता किया. इसके बाद आदित्यपुर पुलिस के सहयोग से अपराधी गेबी सिंह को हरिओम नगर स्थित उसके किराए के फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया.
पंजाब पुलिस ने सरायकेला कोर्ट में हाजिर कर रिमांड पर लिया
कुख्यात अपराधी गेबी सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब की मोहाली पुलिस ने मंगलवार को सरायकेला कोर्ट में पेश करके आरोपी को रिमांड पर लेकर वापस पंजाब लौट गई. पंजाब पुलिस के डीएसपी स्तर के पदाधिकारी इस अपराधी से जुड़े कांड के अनुसंधानकर्ता हैं, जिन्होंने टेक्निकल टीम के सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया है.