सरायकेला: राजनगर थाना क्षेत्र में गुरु- शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. यहां एक 55 वर्षीय पारा शिक्षक ने अपने ही स्कूल के छठी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बना दिया.
पूरे गांव में सनसनी
इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब छात्रा की तबीयत अचानक खराब हुई. जिसके बाद परिजन उसे स्थानीय आंगनबाड़ी सहिया के पास ले गए. जहां सहिया द्वारा उसके गर्भवती होने की बात बताई गई. इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
नाबालिग सात महीने की गर्भवती
बताया जाता है कि छात्रा के माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था और वह अपनी फुआ के घर रह कर पढ़ाई-लिखाई करती थी. जानकारी देते हुए छात्रा के मामा ने बताया कि सात माह पूर्व छात्रा के साथ आरोपी शिक्षक द्वारा दुष्कर्म किया गया था, साथ ही धमकी भी दिया गया था कि अगर किसी को बताएगी तो उसे मार दिया जाएगा. इधर नाबालिग लड़की अब सात महीने की गर्भवती हो गई है.
जान से मारने की धमकी
दरअसल, एक दिन वह शौच के लिए जा रही थी. उसी क्रम में उसी गांव के ही 55 वर्षीय पारा शिक्षक बुर्गी तियु ने जबरन उसके मुंह में कपड़ा बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को भी इसकी जानकारी देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी.
ये भी पढ़ें- पुलिस को मिला अचूक हथियार, क्रिमिनल्स के रांची में आते ही बजने लगेगा अलार्म
गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
लेकिन, लड़की के सात महीने की गर्भवती होने की सूचना मिलते ही स्थानीय महिला समितियों और लड़की के मामा ने राजनगर थाने में आरोपी बुर्गी तियु पर मामला दर्ज कराया है. राजनगर थाने में मामला दर्ज होते ही पुलिस आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गई है.