सरायकेला: कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौका, आदरडीह, केंदाआंदा, टांड़ चौका गांव में पिछले दो दिन से जंगली हाथी ने जमकर तांडव मचाया है. इस दौरान जंगली हाथी ने 20 से ज्यादा मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया और वहां अंदर रखे अनाज को अपना आहार बनाया.
जंगली हाथियों के उत्पात की सूचना मिलते ही बुधवार को विधायक सविता महतो ने चौका, आदरडीह, केंदाआंदा, टांड़ चौका गांव पहुंच कर पीड़ित परिवारों का हालचाल जाना. इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवारों के लोगों के बीच तीरपाल, बिस्कुट, चावल, टार्च और पटाखों का वितरण किया.
ये भी पढ़े- सरायकेला में गजराज को आया गुस्सा, कुकड़ु क्षेत्र में एक ही रात में 16 घर तोड़े, अनाज भी खाया
प्रभावित लोगों को मुआवजे का आश्वासन
हाथी प्रभावित गांवों के निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ रेंजर अशोक कुमार और कुकड़ू बीडीओ गिरजाशंकर महतो मौजूद रहे. इस दौरान विधायक ने पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को जल्द अंबेडकर आवास देने का निर्देश बीडीओ गिरजाशंकर महतो को दिया.
विधायक ने दिए हाथियों को भगाने के आदेश
विधायक ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान मालिकों और हाथी के खाए अनाज का मुआवजा भुगतान करने का निर्देश रेंजर अशोक कुमार को दिया. वहीं विधायक ने रेंजर को क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने का भी निर्देश दिया ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.