ETV Bharat / state

डॉ. आनंद की गिरफ्तारी का सरयू राय ने किया विरोध, कहा- डॉक्टर पर कार्रवाई सरकार को पड़ सकती है महंगी - Health Minister Banna Gupta

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को धमकी देने वाले डॉ. ओपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी गिरफ्तारी का विधायक सरयू राय ने विरोध किया है. सरयू राय ने कहा है कि डॉ ओपी आनंद के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई की गई है. वहीं गिरफ्तारी के बाद ओपी आनंद ने भी एक वीडियो जारी किया है.

mla-saryu-rai-opposed-against-arrest-of-dr-op-anand-in-seraikela
डॉक्टर ओपी आनंद
author img

By

Published : May 24, 2021, 4:32 PM IST

Updated : May 24, 2021, 5:07 PM IST

सरायकेला: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने और कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक पैसे वसूलने के आरोप में 111 सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद को गिरफ्तार किया गया है. ओपी आनंद की गिरफ्तारी का जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने खुलकर विरोध किया है.

सरयू राय ने सरकार पर साधा निशाना

इसे भी पढे़ं: बन्ना गुप्ता को धमकाने वाले डॉ. ओपी आनंद गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की घर में छापेमारी


विधायक सरयू राय सोमवार को ओपी आनंद के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉक्टर ओपी आनंद के समर्थक और उनके बड़े भाई से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डॉ ओपी आनंद के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई की गई है, इस कार्रवाई से लोकतंत्र में सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

डॉक्टर ओपी आनंद का वायरल वीडियो



मानव अधिकार का किया गया हनन: सरयू राय
डॉक्टर ओपी आनंद पर किए गए कार्रवाई को विधायक सरयू राय ने मानव अधिकार का हनन करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास शक्तियां हैं, वह किसी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है, लेकिन अदालत सर्वोपरि है और अब मामला अदालत में है, लिहाजा समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ओपी आनंद और उनके परिवार को जिस प्रकार से मानसिक यातनाएं दी गई है, वह सरकार को महंगा पड़ सकता है.


इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार, बनाया गया चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड



जेल जाने से पहले डॉक्टर ओपी आनंद का संदेश
रविवार देर शाम न्यायिक हिरासत में लिए गए अस्पताल संचालक डॉ ओपी आनंद ने गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया है, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने सत्ता और शासन का दुरुपयोग कर उनपर हुए कार्रवाई को गलत बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया. डॉक्टर ओपी आनंद ने कहा है कि जेल से छूट कर आने के बाद उनकी जीत होगी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में कोताही बरतने के मामले पर भी डॉ आनंद इस वीडियो में सफाई देते नजर आ रहे हैं.

सरायकेला: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने और कोरोना मरीजों के इलाज में अधिक पैसे वसूलने के आरोप में 111 सेव लाइफ अस्पताल के संचालक डॉ ओपी आनंद को गिरफ्तार किया गया है. ओपी आनंद की गिरफ्तारी का जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने खुलकर विरोध किया है.

सरयू राय ने सरकार पर साधा निशाना

इसे भी पढे़ं: बन्ना गुप्ता को धमकाने वाले डॉ. ओपी आनंद गिरफ्तार, ड्रग विभाग ने की घर में छापेमारी


विधायक सरयू राय सोमवार को ओपी आनंद के आवास पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने डॉक्टर ओपी आनंद के समर्थक और उनके बड़े भाई से बंद कमरे में काफी देर तक बातचीत की, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि डॉ ओपी आनंद के खिलाफ दुर्भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई की गई है, इस कार्रवाई से लोकतंत्र में सरकार की छवि धूमिल हो रही है.

डॉक्टर ओपी आनंद का वायरल वीडियो



मानव अधिकार का किया गया हनन: सरयू राय
डॉक्टर ओपी आनंद पर किए गए कार्रवाई को विधायक सरयू राय ने मानव अधिकार का हनन करार दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार के पास शक्तियां हैं, वह किसी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है, लेकिन अदालत सर्वोपरि है और अब मामला अदालत में है, लिहाजा समय आने पर दूध का दूध और पानी का पानी होगा. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ओपी आनंद और उनके परिवार को जिस प्रकार से मानसिक यातनाएं दी गई है, वह सरकार को महंगा पड़ सकता है.


इसे भी पढे़ं: पाकुड़ः कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को प्रशासन तैयार, बनाया गया चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड



जेल जाने से पहले डॉक्टर ओपी आनंद का संदेश
रविवार देर शाम न्यायिक हिरासत में लिए गए अस्पताल संचालक डॉ ओपी आनंद ने गिरफ्तारी के बाद एक वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया है, जो वायरल हो रहा है. वीडियो में उन्होंने सत्ता और शासन का दुरुपयोग कर उनपर हुए कार्रवाई को गलत बताते हुए लोकतंत्र की हत्या करार दिया. डॉक्टर ओपी आनंद ने कहा है कि जेल से छूट कर आने के बाद उनकी जीत होगी. वहीं कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज में कोताही बरतने के मामले पर भी डॉ आनंद इस वीडियो में सफाई देते नजर आ रहे हैं.

Last Updated : May 24, 2021, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.