सरायकेला: जिला में सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत भालूबासा गांव का रहने वाला संदीप महतो (16) की शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई. घटना दोपहर के 1 बजे की है. इसके अलावा जिला मुख्यालय के पास मैदान में एक पीपल का पेड़ वज्रपात की चपेट में आने से जल गया.
इसे भी पढ़ें- Pakur News: पाकुड़ में बारिश के दौरान आसमान से बरसी आफत, वज्रपात से दो की मौत
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में हल्की बारिश के साथ हवा चलने के दौरान संदीप अपने घर के पास आम पेड़ के पास छिपा हुआ था. इसी दौरान बिजली कड़की और आम के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ के नीचे बैठे संदीप को बिजली का तेज झटका लगा और वो वहीं पर गिर गया. इस घटना के बाद परिजन उसे लेकर सरायकेला सदर अस्पताल आए. जहां चिकित्सकों ने संदीप महतो को मृत घोषित कर दिया. संदीप महतो आठवीं कक्षा का छात्र था, उसने इस बार 8वीं की परीक्षा दी थी.
ठनका गिरने से जला पेड़ः सरायकेला जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा मैदान स्थित एक पीपल वृक्ष पर शुक्रवार दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जल गया. बारिश के दौरान वज्रपात से पेड़ में आग लग गई. महज कुछ ही देर में पीपल का पेड़ पूरी तरह धू-धू कर जलने लगा. इससे कुछ देर के लिए आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तकरीबन 2.45 बजे के बाद हुए बारिश और वज्रपात से सरायकेला अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान में स्थित पीपल वृक्ष पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे पीपल का पेड़ जल गया. कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण किया, बारिश होने के बावजूद पेड़ में आग लगने से लोगों के बीच यह घटना कौतूहल का विषय बनी रही. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा पानी से आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया.
विलंब से पहुंचा दमकलः सरायकेला जिला मुख्यालय शहर के बीचों-बीच घटित हुई. लेकिन पीपल पेड़ में लगी आग को बुझाने दमकल गाड़ी आधा घंटा विलंब से पहुंची. जिससे लोगों में आक्रोश देखा गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना होने के बाद दमकल की गाड़ी का देर पहुंचना लापरवाही को दर्शाता है. लोगों ने बताया कि गर्मी के दिनों में लोग अक्सर इस पीपल वृक्ष के नीचे बैठते थे. लेकिन बारिश होने के चलते लोग वहां नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी.