सरायकेला-खरसावां: जिले में पेयजल, नगर विकास विभाग, विद्युत विभाग से संबंधित विकास योजना की समीक्षा को लेकर आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा परियोजना कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंत्री चंपई सोरेन ने मौजूद विभागों के पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.
मंत्री ने ली पेयजल और सीवरेज योजना की जानकारीः समीक्षा बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में चल रहे पेयजल और सीवरेज योजना की जानकारी ली और अधूरे पड़े कार्यों को पूरा करने संबंधित निर्देश दिए. मंत्री ने विगत बैठक में कार्यों के अधूरा रहने पर नाराजगी जताते हुए नगर निगम के पदाधिकारी और एजेंसियों को साफ शब्दों में बरसात से पूर्व सभी सड़कों के गड्ढों को भरने और रीस्टोरेशन कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे संचालित योजनाओं को समय से पूरा करें. बैठक में बिजली विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा की गई. जिसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
पानी की किल्लत को दूर करे विभाग: समीक्षा बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने भीषण गर्मी के मद्देनजर पेयजल किल्लत दूर करने के लिए पेयजल विभाग और नगर निगम को निर्देशित किया. बैठक में खराब पड़े सभी चापाकलों को दुरुस्त करने, पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
बैठक में ये पदाधिकारी थे मौजूद: विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा उपायुक्त अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण गागराई, आदित्यपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, एडीसी सुबोध कुमार, एसडीओ राम कृष्ण कुमार, सरायकेला नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, जुडको और जिंदल एजेंसी के पदाधिकारी मौजूद थे.