सरायकेला: जिले के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार के सख्त गाइडलाइन जारी किए जाने से दुर्गा पूजा आयोजन समितियों में रोष है. कई आयोजन समिति संक्रमण काल में जबरन कड़े नियम बनाए जाने के विरुद्ध सरकार से लगातार नियमों में छूट दिए जाने की मांग कर रही हैं.
'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास रखेंगे बात'
गुरुवार देर शाम झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और पूजा समितियों के साथ बैठक कर उनको आश्वस्त किया. मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि सरकार दुर्गा पूजा को लेकर जो भी पूर्व में गाइडलाइन जारी किए गए हैं उन्हें पूजा आयोजकों को मानना चाहिए. मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ एक मामलों पर जिच कायम है. जिसे वो शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखेंगे और इसका त्वरित निदान निकाला जाएगा.
'सुरक्षित माहौल में पूजा संपन्न कराना जरूरी'
जय राम यूथ स्पोर्टिंग क्लब की ओर से पूजा नहीं किए जाने की घोषणा करने के मुद्दे पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि यह पूजा कमेटी का निजी राय हो सकता है. लेकिन सरकार की पहली प्राथमिकता है कि सुरक्षित माहौल में पूजा संपन्न कराया जाए.
ये भी पढ़ें- लौहनगरी में साइबर सुरक्षा बेहाल, तकनीक और एक्सपर्ट्स की कमी
भाजपा ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
आस्था के पर्व दुर्गा पूजा में गाइडलाइन अनुपालन को लेकर प्रशासन के सख्त निर्देश जारी किए जाने के बाद भाजपाइयों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. भाजपा नेता और आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर अमित सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध मार्च निकालकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका और कोरोना गाइडलाइन के नाम पर लोगों के धार्मिक भावना से खिलवाड़ किए जाने संबंधित गंभीर आरोप लगाए. मौके पर मौजूद डिप्टी मेयर अमित सिंह ने कहा कि यदि सरकार ने सभी धार्मिक स्थल पूजा मंदिरों को खोलने का आदेश दिया है तो दुर्गा पूजा को लेकर भी नियमों में थोड़ी ढिलाई बरतनी चाहिए.
![Champai Soren held meeting in Seraikela, news of Minister Champai Soren, Guideline on Durga Puja of Jharkhand, सरायकेला में मंत्री चंपई सोरेन ने की बैठक, झारखंड के दुर्गा पूजा पर गाइडलाइन, मंत्री चंपई सोरेन की खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/jh-ser-06-mantri-aashwasan-byte-7203721_15102020205744_1510f_1602775664_425.jpg)