ETV Bharat / state

पश्चिमी सिंहभूम सीट को लेकर मंत्री चंपई सोरेन का बयान, कहा- लोकसभा चुनाव में महागठबंधन धर्म का होगा पालन - ranchi news

खरसावां जिला झामुमो कमेटी की बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम से लोकसभा उम्मीदवार का चयन महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए किया जाएगा. पार्टी की शीर्ष नेतृत्व जो भी फैसला लेगी, वो सर्वमान्य होगा.

west singhbhum Loksabha Seat
west singhbhum Loksabha Seat
author img

By

Published : May 28, 2023, 10:13 PM IST

चंपई सोरेन, मंत्री

सरायकेला: खरसावां जिला झामुमो कमेटी की बैठक रविवार को गम्हरिया स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. इसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. मंत्री ने जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम पर लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के बारे में भी राय रखी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता शिबू सोरेन के साथ ममेरे भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

इस बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मिशन के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ें. उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर कमेटी, आदित्यपुर नगर कमेटी और पंचायत कमेटियों को कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, ताकि संगठन को मजबूती मिले. मंत्री ने विशेष तौर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण झारखंड में योजनाओं के फलीभूत नहीं होने की भी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं.

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन धर्म का होगा पालन: इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत पश्चिम सिंहभूम सीट से पार्टी प्रत्याशी शीर्ष नेतृत्व तय करेगी. उन्होंने कहा कि जो निर्णय होगा, वह सर्वमान्य होगा और इस बार भी महागठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा. बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका मंडल, रंजीत प्रधान, केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, वीरेंद्र प्रधान, जिप सदस्य पिंकी मंडल अमृता टूडू, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

चंपई सोरेन, मंत्री

सरायकेला: खरसावां जिला झामुमो कमेटी की बैठक रविवार को गम्हरिया स्थित एक निजी होटल में आयोजित की गई. इसमें मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन शामिल हुए. मंत्री ने जिला कमेटी की संयुक्त बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पश्चिमी सिंहभूम पर लोकसभा सीट को लेकर महागठबंधन के बारे में भी राय रखी.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पिता शिबू सोरेन के साथ ममेरे भाई की रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए सीएम हेमंत सोरेन, सेल्फी लेने के लिए मची होड़

इस बैठक में मंत्री चंपई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मिशन के तहत कार्य करने का निर्देश दिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारी अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ें. उन्होंने कहा कि सरायकेला नगर कमेटी, आदित्यपुर नगर कमेटी और पंचायत कमेटियों को कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी है. मंत्री ने कहा कि कार्यकर्ता हेमंत सोरेन सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, ताकि संगठन को मजबूती मिले. मंत्री ने विशेष तौर पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को कहा कि केंद्र सरकार की उपेक्षा के कारण झारखंड में योजनाओं के फलीभूत नहीं होने की भी जानकारी आमजन तक पहुंचाएं.

लोकसभा चुनाव में महागठबंधन धर्म का होगा पालन: इसके बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तहत पश्चिम सिंहभूम सीट से पार्टी प्रत्याशी शीर्ष नेतृत्व तय करेगी. उन्होंने कहा कि जो निर्णय होगा, वह सर्वमान्य होगा और इस बार भी महागठबंधन धर्म का पालन किया जाएगा. बैठक में मंत्री चंपई सोरेन के अलावा ईचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला अध्यक्ष डॉ शुभेंदु महतो, महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रियंका मंडल, रंजीत प्रधान, केंद्रीय सदस्य पितोवास प्रधान, गणेश चौधरी, गोपाल महतो, राम हांसदा, कृष्णा बास्के, 20 सूत्री अध्यक्ष सीके गोराई, वीरेंद्र प्रधान, जिप सदस्य पिंकी मंडल अमृता टूडू, समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.