ETV Bharat / state

कन्हैया सिंह हत्याकांड: मंत्री बन्ना गुप्ता ने की परिजनों से मुलाकात, कहा- सरायकेला के अधिकारी नहीं रखते पद की गरिमा

सरायकेला में कन्हैया सिंह के परिजनों से स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुलाकात की. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने घटना के बाद अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

minister banna gupta meet kanhaiya singh relatives in seraikela
minister banna gupta meet kanhaiya singh relatives in seraikela
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 11:07 AM IST

Updated : Jul 4, 2022, 11:48 AM IST

सरायकेला: आदित्यपुर निवासी व्यवसायी और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार (साला) कन्हैया सिंह की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सरायकेला पुलिस प्रशासन लगातार विफल हो रहा है. हत्याकांड को लेकर लगातार लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व विधायक के आवास पहुंचे, जहां परिजनों से मुलाकात करते हुए मंत्री ने सरायकेला जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही.


मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, 2 महीने में एक दर्जन हत्याकांड ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है. इन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से स्पष्ट है कि जिले में पदस्थापित पुलिस प्रशासन के अधिकारी लॉ एंड आर्डर संभालने में फेल हैं. ऐसे में इन्होंने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है. इन्हें बदलना आवश्यक है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ही वो मुख्यमंत्री के साथ धनबाद कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. जहां मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को हटाकर अच्छे पदाधिकारियों को लाया जाएगा. ताकि जनता का विश्वास जीता जाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी कायम रहे.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र में सक्रिय है गैंग, व्यवसायियों को बनाया जा रहा टारगेटः पूर्व विधायक के आवास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कन्हैया सिंह हत्याकांड समेत अन्य 12 हत्याकांड के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस जिले में व्यवसायी वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. मंत्री ने कहा कि कन्हैया सिंह की हत्या कई सवाल खड़ा करती है. लिहाजा सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच जरूरी है. इस मुलाकात के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला रांची के लिए रवाना हो गया. मौके पर सरायकेला जिला कमेटी के कई वरीय कांग्रेसी मौजूद रहे.

सरायकेला: आदित्यपुर निवासी व्यवसायी और ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के रिश्तेदार (साला) कन्हैया सिंह की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में सरायकेला पुलिस प्रशासन लगातार विफल हो रहा है. हत्याकांड को लेकर लगातार लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार सुबह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व विधायक के आवास पहुंचे, जहां परिजनों से मुलाकात करते हुए मंत्री ने सरायकेला जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की बात कही.


मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, 2 महीने में एक दर्जन हत्याकांड ने पुलिस पदाधिकारियों के कार्यशैली पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाया है. इन्होंने कहा कि लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से स्पष्ट है कि जिले में पदस्थापित पुलिस प्रशासन के अधिकारी लॉ एंड आर्डर संभालने में फेल हैं. ऐसे में इन्होंने अपने पद की गरिमा नहीं रखी है. इन्हें बदलना आवश्यक है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ही वो मुख्यमंत्री के साथ धनबाद कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं. जहां मुख्यमंत्री से चर्चा करते हुए जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को हटाकर अच्छे पदाधिकारियों को लाया जाएगा. ताकि जनता का विश्वास जीता जाए और क्षेत्र में शांति व्यवस्था भी कायम रहे.

देखें पूरी खबर
क्षेत्र में सक्रिय है गैंग, व्यवसायियों को बनाया जा रहा टारगेटः पूर्व विधायक के आवास पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कन्हैया सिंह हत्याकांड समेत अन्य 12 हत्याकांड के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इस जिले में व्यवसायी वर्ग को टारगेट किया जा रहा है. जिसे सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. मंत्री ने कहा कि कन्हैया सिंह की हत्या कई सवाल खड़ा करती है. लिहाजा सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच जरूरी है. इस मुलाकात के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता का काफिला रांची के लिए रवाना हो गया. मौके पर सरायकेला जिला कमेटी के कई वरीय कांग्रेसी मौजूद रहे.
Last Updated : Jul 4, 2022, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.