ETV Bharat / state

विभिन्न राज्यों से सरायकेला लाए गए 54 प्रवासी मजदूर, 28 दिनों तक होम क्वॉरंटाइन का निर्देश

सरायकेला जिला प्रशासन की ओर से केरल, कोलकाता, चैतपुर में फंसे सरायकेला जिले के सभी 54 प्रवासी मजदूरों को सम्मान वाहन से सरायकेला लाया गया. मौके पर वरीय पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उनका स्वागत किया.

migrant laborers brought from various states to Seraikela district
मजदूरों का जांच करते अधिकारी
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:40 PM IST

सरायकेला: लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला में लाने हेतु गृह सचिव, भारत सरकार की ओर से निर्गत आदेश के अनुपालन के क्रम में जिला प्रशासन की ओर से केरल, कोलकाता, चैतपुर में फंसे सरायकेला जिले के सभी 54 प्रवासी मजदूरों को सम्मान वाहन से सरायकेला लाया गया.

migrant laborers brought from various states to Seraikela district
टेस्ट करते सदस्य

मौके पर वरीय पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उनका स्वागत किया. जिला स्तर रिसीविंग सेंटर सामुदायिक भवन परिसर सरायकेला-खरसावां में स्थापित अस्थायी टेंट में प्रखंडवार टेबल लगाए गए हैं. जहां सभी 54 व्यक्तिओं की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उनके भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई. सभी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर बसों की और से उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान जामताड़ा जिले के सभी 11 मजदूरों को सरायकेला जिले मे कार्य करते थे. उन्हें उनके घर जिला प्रशासन की ओर से वाहनों के माध्यम से विदा किया गया.

पीपल ट्रैकिंग एप से निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से सभी मजदूरों को 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके उल्लंघन की स्थिति में संबंधित मजदूर के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का प्रावधान है. साथ ही कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग एप पर सभी आए हुए सभी मजदूरों के मोबाइल पर यह एप्लीकेशन इंस्टॉल कर उनके आवास के लोकेशन को ट्रैक कर उनके क्वॉरेंटाइन अवधि पर निगरानी रखी जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से सरायकेला जिले के प्रवासी मजदूर और अन्य को लाने हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों की ओर से अन्य राज्यों और जिलों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना अपडेट -

सरायकेला जिले में आए विदेश से नागरिक- 139

अन्य राज्य से आये लोगों की संख्या- 3839

संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00,

जिले में क्षेत्रीय संक्रमित लोगों की संख्या- 00

जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या- 12,

सरकार के क्वॉरंटाइन में रखे गए लोगों की संख्या- 16

क्वॉरंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या- (विदेश) 139

, क्वॉरंटाइन अवधि के लिए घरों में लगाये गए क्वॉरंटाइन पोस्टर- 3839

सैंपल क्लेक्शन (आज)- 07

सैंपल कलेक्शन- (सभी ) 268

सरायकेला: लॉकडाउन की वजह से विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला में लाने हेतु गृह सचिव, भारत सरकार की ओर से निर्गत आदेश के अनुपालन के क्रम में जिला प्रशासन की ओर से केरल, कोलकाता, चैतपुर में फंसे सरायकेला जिले के सभी 54 प्रवासी मजदूरों को सम्मान वाहन से सरायकेला लाया गया.

migrant laborers brought from various states to Seraikela district
टेस्ट करते सदस्य

मौके पर वरीय पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से उनका स्वागत किया. जिला स्तर रिसीविंग सेंटर सामुदायिक भवन परिसर सरायकेला-खरसावां में स्थापित अस्थायी टेंट में प्रखंडवार टेबल लगाए गए हैं. जहां सभी 54 व्यक्तिओं की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उनके भोजन और पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई. सभी मजदूरों को थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर बसों की और से उनके घर के लिए रवाना किया गया. इसी दौरान जामताड़ा जिले के सभी 11 मजदूरों को सरायकेला जिले मे कार्य करते थे. उन्हें उनके घर जिला प्रशासन की ओर से वाहनों के माध्यम से विदा किया गया.

पीपल ट्रैकिंग एप से निगरानी

जिला प्रशासन की ओर से सभी मजदूरों को 28 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहने का सख्त निर्देश दिया गया है. इसके उल्लंघन की स्थिति में संबंधित मजदूर के विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का प्रावधान है. साथ ही कोविड-19 पीपल ट्रैकिंग एप पर सभी आए हुए सभी मजदूरों के मोबाइल पर यह एप्लीकेशन इंस्टॉल कर उनके आवास के लोकेशन को ट्रैक कर उनके क्वॉरेंटाइन अवधि पर निगरानी रखी जाएगी. जिला प्रशासन की ओर से सरायकेला जिले के प्रवासी मजदूर और अन्य को लाने हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं. साथ ही जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों की ओर से अन्य राज्यों और जिलों के नोडल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

कोरोना अपडेट -

सरायकेला जिले में आए विदेश से नागरिक- 139

अन्य राज्य से आये लोगों की संख्या- 3839

संदिग्ध संक्रमित की संख्या- 00,

जिले में क्षेत्रीय संक्रमित लोगों की संख्या- 00

जिले में क्वॉरेंटाइन सेंटर की संख्या- 12,

सरकार के क्वॉरंटाइन में रखे गए लोगों की संख्या- 16

क्वॉरंटाइन की अवधि पूरा कर चुके लोगों की संख्या- (विदेश) 139

, क्वॉरंटाइन अवधि के लिए घरों में लगाये गए क्वॉरंटाइन पोस्टर- 3839

सैंपल क्लेक्शन (आज)- 07

सैंपल कलेक्शन- (सभी ) 268

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.