सरायकेला: बीते दिनों गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के कार्यालय में अजब प्रदर्शन कर अपनी बात रखने वाले शिक्षक चंद्र मोहन चौधरी ने अब उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर गम्हरिया बीईओ कानन पात्र पर रिश्वत मांगने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
140 शिक्षकों को किया गया था शो कॉज
उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगगोडा में पदस्थापित सहायक शिक्षक चंद्र मोहन चौधरी ने रिश्वत मांगने और मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि जिले के तत्कालीन शिक्षा अधीक्षक द्वारा दिनांक 17 जून 2019 को पत्रांक संख्या 474 के माध्यम से शहरी दर पर हाउस रेंट और किराया भत्ता के लिए सौंपे गए बिल को लेकर गम्हरिया क्षेत्र के 140 शिक्षकों को शो कॉज किया गया था, जिसका जवाब उन्होंने 1 जुलाई 2019 को साक्ष्य के साथ जिला शिक्षा अधीक्षक को सौंपे जाने की बात कही है. एक साल के बाद दिनांक 9 सितंबर को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के आदेशपाल की ओर से कार्यालय बुलाया गया, जिसके बाद 10 सितंबर को उनके कार्यालय पहुंचने पर उन्हें पत्रांक संख्या 7 सितंबर 2020 सौंपते हुए 4 लाख 82 हजार 232 भवन और यात्रा भत्ता वसूली से संबंधित पत्र देते हुए 50 हजार रुपए की मांग की गयी.
ये भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में फेरबदल की नहीं है उम्मीद, पार्टी छोड़ दूसरे दलों में गए नेताओं की एंट्री आलाकमान के हाथ
विभागीय परेशानी
शिक्षक चंद्र मोहन चौधरी ने ज्ञापन में जिक्र किया है कि विरोध करने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने ऐसे मामलों में एक से डेढ़ साल की नौकरी बचे होने वाले शिक्षकों से 60 से 70 हजार रुपए वसूली का लक्ष्य विभाग के वरीय अधिकारियों की ओर से दिया है. इसलिए उनको 50 हजार रुपए ही देने पड़ेंगे. अन्यथा झूठे मामलों में फंसाकर उनका पेंशन का पेच फंसा दिया जाएगा. विभागीय परेशानी भी उठानी पड़ेगी. सहायक शिक्षक ने और भी कई संगीन आरोप प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी पर लगाए हैं, जिसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग उन्होंने उपायुक्त से की है.
मोटी रकम की उगाही का मामला
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्र को तीन-तीन प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बताया जाता है कि कानन पात्र ने सेवानिवृत्ति के मुहाने पर पहुंचे शिक्षकों को प्रताड़ित कर उनसे मोटी रकम की उगाही कर जिला शिक्षा अधीक्षक के साथ ऊपर तक के अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं. इसका जिक्र उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सहायक शिक्षक चंद्र मोहन चौधरी ने किया है. फिलहाल, गम्हरिया प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और सहायक शिक्षक चंद्र मोहन चौधरी के बीच शुरू हुए शीत युद्ध जिले के शिक्षा विभाग में चल रहे घालमेल की पटकथा का खुलासा के लिए काफी है. इधर, जिले के शिक्षक संघ भी गम्हरिया वन के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्र को तीन प्रखंडों का अतिरिक्त प्रभार दिए जाने पर आपत्ति जताते रहे हैं.