ETV Bharat / state

झारखंड तीरंदाजी संघ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक, अर्जुन मुंडा हुए शामिल - झारखंड तीरंदाजी संघ

भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड तीरंदाजी संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई. इस दौरान अनेक विषयों पर निर्णय लिया गया.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तीरंदाजी संघ की बैठक, meeting of archery federation through video conferencing
बैठक में भाग लेते अर्जुन
author img

By

Published : May 28, 2020, 8:26 PM IST

सरायकेला: आगामी 20 अक्टुबर से गोवा में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षण शिविर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर और सिल्ली में लगेगा. साथ ही तीरंदाजी का सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट अगले वर्ष रांची या जमशेदपुर में मेजबानी करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

ओलंपिक की तैयारी पर चर्चा

यह निर्णय भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड तीरंदाजी संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया. राष्ट्रीय खेलों के लिए सरायकेला खरसावां में कंपाउंड,जमशेदपुर में रिकर्व और सिल्ली में इंडियन स्पर्द्धा का प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. बैठक में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए भी चर्चा हुई. वर्तमान में कोविड के कारण थोड़ी परेशानी है. ओलंपिक के लिए फिर से ट्रायल करने पर भी चर्चा हुई.

और पढ़ें - चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' अभियान के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, मंत्री ने कहा- माहवारी को लेकर जागरूकता जरूरी

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रतियोगिता के आयोजन की लागत न्यूनतम हो, क्योंकि कोविड महामारी के बाद पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में खेलों के आयोजन में भी कैसे खर्च में कटौती हो यह विचारणीय है. बैठक में झारखंड के तीरंदाजी प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव आया. खिलाड़ियों का प्रैक्टिस फिर से शुरू करने का गाइडलाइंस जल्द तैयार करने का निर्णय हुआ. मुंडा ने सीनियर नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा.

सरायकेला: आगामी 20 अक्टुबर से गोवा में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय खेलों के लिए झारखंड तीरंदाजी टीम का प्रशिक्षण शिविर सरायकेला-खरसावां, जमशेदपुर और सिल्ली में लगेगा. साथ ही तीरंदाजी का सीनियर राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट अगले वर्ष रांची या जमशेदपुर में मेजबानी करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

ओलंपिक की तैयारी पर चर्चा

यह निर्णय भारतीय तीरंदाजी संघ और झारखंड तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से झारखंड तीरंदाजी संघ के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ हुई बैठक में लिया गया. राष्ट्रीय खेलों के लिए सरायकेला खरसावां में कंपाउंड,जमशेदपुर में रिकर्व और सिल्ली में इंडियन स्पर्द्धा का प्रशिक्षण शिविर लगाने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. बैठक में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए भी चर्चा हुई. वर्तमान में कोविड के कारण थोड़ी परेशानी है. ओलंपिक के लिए फिर से ट्रायल करने पर भी चर्चा हुई.

और पढ़ें - चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो' अभियान के दूसरे चरण की हुई शुरुआत, मंत्री ने कहा- माहवारी को लेकर जागरूकता जरूरी

अर्जुन मुंडा ने कहा कि अब इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रतियोगिता के आयोजन की लागत न्यूनतम हो, क्योंकि कोविड महामारी के बाद पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. ऐसे में खेलों के आयोजन में भी कैसे खर्च में कटौती हो यह विचारणीय है. बैठक में झारखंड के तीरंदाजी प्रशिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव आया. खिलाड़ियों का प्रैक्टिस फिर से शुरू करने का गाइडलाइंस जल्द तैयार करने का निर्णय हुआ. मुंडा ने सीनियर नेशनल रैंकिंग टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए प्रस्ताव तैयार करने कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.