सरायकेला: जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में युवती के साथ जंगल में दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे दोनों आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. हालांकि पुलिस आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का दावा कर रही है. फिलहाल मामले की छानबीन जारी है.
दुष्कर्म पीड़िता का कांड्रा पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया, साथ ही पीड़िता का 164 के तहत बयान भी दर्ज किया गया है. सरायकेला के एसडीपीओ राकेश रंजन ने बताया कि पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत पीड़िता का मेडिकल जांच और बयान दर्ज कर लिया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढे़ं: अवैध टाल को उग्र स्थानीय लोगों ने किया ध्वस्त, खुलेआम बेचा जाता था चोरी का माल
जंगल में युवती के साथ दुष्कर्म
कांड्रा थाना क्षेत्र क्षेत्र में स्कूटी से अपने घर जा रही युवती का बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछा कर जबरन उसे जंगल ले गया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी और परिजनों ने कांड्रा थाना में मामला दर्ज कराया है.