ETV Bharat / state

सरायकेलाः महिला की चाकू मारकर हत्या, तालाब के पास मिला शव - सरायकेला में आपराधिक मामले

सरायकेला में एक महिला की हत्या कर शव को तालाब किनारे फेंक दिया गया. वहीं शव के पास से उसकी 7 वर्षीय बेटी भी घायलावस्था में मिली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया.

married woman stabbed to death in seraikela
विवाहित महिला की चाकू मार हत्या
author img

By

Published : May 14, 2021, 1:47 PM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी क्षेत्र के काशीडीह तालाब किनारे शुक्रवार को 33 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है. महिला के साथ उसकी 7 वर्षीय बेटी भी तालाब किनारे बरामद की गई, जिसकी हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


शव के पास घायल बच्ची बरामद
महिला की पहचान पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी की रहने वाली 33 वर्षीय जूली टुडू के रूप में हुई है. जो काशीडीह के पास किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रहती थी और मजदूरी किया करती थी. जूली का पति मंगल मार्डी काम के सिलसिले में बाहर रहता है. काशीडीह तालाब किनारे शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखा. जिसके पास ही एक बच्ची भी पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी आरआईटी थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार जूली कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र में रहने आई थी, जिसे कई लोग नहीं पहचानते हैं. वहीं हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस मृतक के परिजनों को सूचित कर हत्याकांड से जुड़ी गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटी है.

सरायकेला: जिले के आरआईटी क्षेत्र के काशीडीह तालाब किनारे शुक्रवार को 33 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया. महिला की चाकू मारकर हत्या की गई है. महिला के साथ उसकी 7 वर्षीय बेटी भी तालाब किनारे बरामद की गई, जिसकी हालत गंभीर है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- आपसी विवाद में छोटे भाई ने चाकू घोंप कर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


शव के पास घायल बच्ची बरामद
महिला की पहचान पूर्वी सिंहभूम के मुसाबनी की रहने वाली 33 वर्षीय जूली टुडू के रूप में हुई है. जो काशीडीह के पास किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ रहती थी और मजदूरी किया करती थी. जूली का पति मंगल मार्डी काम के सिलसिले में बाहर रहता है. काशीडीह तालाब किनारे शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने महिला का शव देखा. जिसके पास ही एक बच्ची भी पड़ी थी. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी आरआईटी थाना को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घायल बच्ची को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार जूली कुछ दिन पूर्व ही क्षेत्र में रहने आई थी, जिसे कई लोग नहीं पहचानते हैं. वहीं हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस मृतक के परिजनों को सूचित कर हत्याकांड से जुड़ी गुत्थी सुलझाने के प्रयास में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.