ETV Bharat / state

सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर नक्सली प्रकाश गोप ने किया सरेंडर, माओवादी नेता अनल दा का था बॉडीगार्ड

सरकार की आत्मसमर्पण नीति (Jharkhand Government Surrender Policy) नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में कामयाब साबित हो रही है. सराकर की इस नीति से प्रभावित होकर हथियार डाल रहे हैं. इसी कड़ी में सरायकेला में नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है.

maoist-leader-anal-da-bodyguard-naxalite-prakash-gope-surrenders-in-seraikela
नक्सली प्रकाश गोप
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 5:37 PM IST

Updated : Dec 26, 2021, 7:01 PM IST

सरायकेला: झारखंड में नक्सली संगठन (Naxalite organizations in Jharkhand) लगातार कमजोर होता जा रहा है. पिछले दिनों नक्सली नेता प्रशांत बॉस उर्फ बूढ़ा के गिरफ्तार होने के बाद नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. इसी कड़ी में माओवादी संगठन भाकपा के केंद्रीय कमिटी सदस्य अनल दा (Maoist leader Anal Da) उर्फ रमेश मांझी दस्ता के सदस्य नक्सली प्रकाश गोप ने सरायकेला पुलिस के समक्ष सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा (Jharkhand Government surrender policy Nayi Disha) से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली बैलून सरदार ने किया सरेंडर, एरिया कमांडर सूरज ने भी छोड़ी जरायम की दुनिया

माओवादी लीडर अनल दा के बॉडीगार्ड नक्सली प्रकाश गोप ने सरायकेला में सरेंडर किया. नक्सली प्रकाश गोप मूल रूप से कुचाई का रहने वाला है. उसके खिलाफ कुचाई थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज थे. वह 2019 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. वो तब से सक्रिय सदस्य के रूप में रहकर काम कर रहा था. अनल उर्फ रमेश दा उर्फ रमेश मांझी के साथ मिलकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल रहा है.

जानकारी देते एसपी

सरायकेला एसपी ने आत्मसमर्पण नीति को बेहतर बताया, आनंद प्रकाश ने एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के अंतर्गत जिला में कई नक्सलियों ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्यधारा में लौट रहे हैं. पिछले दिनों भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर राकेश मुंडा एवं चांदनी सरदार उर्फ बुधनी ने सरायकेला-खरसावां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के बढ़ते दबाव एवं पार्टी के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर पिछले महीने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश दा उर्फ रमेश माझी की टीम के सक्रिय एरिया कमांडर बैलून सरदार, गाजू उर्फ सूरज सरदार एवं गीता मुंडा ने आत्मसमर्पण किया.

सरायकेला: झारखंड में नक्सली संगठन (Naxalite organizations in Jharkhand) लगातार कमजोर होता जा रहा है. पिछले दिनों नक्सली नेता प्रशांत बॉस उर्फ बूढ़ा के गिरफ्तार होने के बाद नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है. इसी कड़ी में माओवादी संगठन भाकपा के केंद्रीय कमिटी सदस्य अनल दा (Maoist leader Anal Da) उर्फ रमेश मांझी दस्ता के सदस्य नक्सली प्रकाश गोप ने सरायकेला पुलिस के समक्ष सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा (Jharkhand Government surrender policy Nayi Disha) से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- कुख्यात नक्सली बैलून सरदार ने किया सरेंडर, एरिया कमांडर सूरज ने भी छोड़ी जरायम की दुनिया

माओवादी लीडर अनल दा के बॉडीगार्ड नक्सली प्रकाश गोप ने सरायकेला में सरेंडर किया. नक्सली प्रकाश गोप मूल रूप से कुचाई का रहने वाला है. उसके खिलाफ कुचाई थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज थे. वह 2019 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था. वो तब से सक्रिय सदस्य के रूप में रहकर काम कर रहा था. अनल उर्फ रमेश दा उर्फ रमेश मांझी के साथ मिलकर बड़ी घटनाओं को अंजाम देने में वह शामिल रहा है.

जानकारी देते एसपी

सरायकेला एसपी ने आत्मसमर्पण नीति को बेहतर बताया, आनंद प्रकाश ने एसपी ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के अंतर्गत जिला में कई नक्सलियों ने नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर समाज के मुख्यधारा में लौट रहे हैं. पिछले दिनों भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर राकेश मुंडा एवं चांदनी सरदार उर्फ बुधनी ने सरायकेला-खरसावां पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. पुलिस के बढ़ते दबाव एवं पार्टी के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर पिछले महीने भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के केंद्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश दा उर्फ रमेश माझी की टीम के सक्रिय एरिया कमांडर बैलून सरदार, गाजू उर्फ सूरज सरदार एवं गीता मुंडा ने आत्मसमर्पण किया.

Last Updated : Dec 26, 2021, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.