ETV Bharat / state

सरायकेलाः PDS दुकानदार की गलत रिपोर्ट से कई ग्रामीणों के राशनकार्ड रद्द, जांच की मांग - सरायकेला में ग्रामीणों का राशन कार्ड रद्द

सरायकेला में जन वितरण प्रणाली दुकानदार और मुखिया की ओर से गलत रिपोर्ट देकर कई गरीब लोगों का राशनकार्ड रद्द कर दिया गया. इस मामले में भुक्तभोगी कार्डधारियों ने इसका विरोध करते हुए उच्च्चाधिकारियों से जांच की मांग की है.

many villagers ration card canceled
जांच की मांग
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 6:45 AM IST

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार और मुखिया की ओर से गलत से कई गरीब लोगों का राशन कार्ड रद्द दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर भुक्तभोगी कार्डधारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आरटीआई के तहत कार्ड रदद् करने के कारणों की जानकारी मांगी है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने किया सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, पौधरोपण कार्यक्रम में हुए शामिल


कार्डधारियों की जांच रिपोर्ट गलत
कार्डधारियों ने बताया कि डीलर की ओर से समय पर दुकान नहीं खोलने और अनियमितता बरते जाने की पूर्व में अधिकारियों से शिकायत की गई थी. इस कारण बदले की भावना से ग्रसित होकर डीलर ने गलत रिपोर्ट देकर उनका राशन कार्ड रद्द कराया. इसके खिलाफ उन्होंने अदालत जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि डीलर की तरफ से पंचायत के ऐसे 9 कार्डधारियों का कार्ड रद्द कराया गया, जिनके पास कच्चा मकान है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

दुर्गाचरण महतो कार्डधारी औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता है, जबकि डीलर द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट में उन्हें सरकारी शिक्षक बताया गया है. इसी प्रकार अन्य कार्डधारियों की जांच रिपोर्ट गलत दी गई है. कई ग्रामीणों ने भी इसका विरोध करते हुए उच्च्चाधिकारियों से जांच की मांग की है.

सरायकेला: जिले के गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार और मुखिया की ओर से गलत से कई गरीब लोगों का राशन कार्ड रद्द दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर भुक्तभोगी कार्डधारियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से आरटीआई के तहत कार्ड रदद् करने के कारणों की जानकारी मांगी है.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा अध्यक्ष ने किया सामुदायिक पुस्तकालय भवन का उद्घाटन, पौधरोपण कार्यक्रम में हुए शामिल


कार्डधारियों की जांच रिपोर्ट गलत
कार्डधारियों ने बताया कि डीलर की ओर से समय पर दुकान नहीं खोलने और अनियमितता बरते जाने की पूर्व में अधिकारियों से शिकायत की गई थी. इस कारण बदले की भावना से ग्रसित होकर डीलर ने गलत रिपोर्ट देकर उनका राशन कार्ड रद्द कराया. इसके खिलाफ उन्होंने अदालत जाने की बात कही है. उन्होंने बताया कि डीलर की तरफ से पंचायत के ऐसे 9 कार्डधारियों का कार्ड रद्द कराया गया, जिनके पास कच्चा मकान है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं.

दुर्गाचरण महतो कार्डधारी औद्योगिक क्षेत्र की कंपनी में ठेका श्रमिक के रूप में काम करता है, जबकि डीलर द्वारा दिए गए जांच रिपोर्ट में उन्हें सरकारी शिक्षक बताया गया है. इसी प्रकार अन्य कार्डधारियों की जांच रिपोर्ट गलत दी गई है. कई ग्रामीणों ने भी इसका विरोध करते हुए उच्च्चाधिकारियों से जांच की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.