ETV Bharat / state

वर्चस्व को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प , कई घायल - एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर

सरायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मोती नगर में वर्चस्व को लेकर हुई दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

घायल महिला
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 5:22 AM IST

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मोती नगर में देर रात मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. जिसमें दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक पुरुष को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.

सरायकेला में दो गुटों में मारपीट

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
बताया जाता है कि वास्तु विहार और मोती नगर के बीच एक मंदिर है. जहां हर दिन शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. जहां बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग परिवार के साथ रहते हैं. वहीं देर रात तक मंदिर के पास जमावड़ा लगने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद अचानक 40 से 50 की संख्या में एक समुदाय के लोगों के घरों पर हमला बोल दिया और घरों से निकालकर मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें- भतीजे ने चाचा-चाची को लाठी-डंडे से पीटा, चाची की मौत, चाचा गंभीर

दहशत में बस्ती के लोग
देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. वहीं देर रात बस्तीवासी गोलबंद होकर आरआईटी थाना पहुंचे जहां से समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेज दिया गया. फिलहाल बस्ती के लोग दहशत में हैं.

सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मोती नगर में देर रात मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए. जिसमें दो महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल दो महिला और एक पुरुष को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.

सरायकेला में दो गुटों में मारपीट

असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
बताया जाता है कि वास्तु विहार और मोती नगर के बीच एक मंदिर है. जहां हर दिन शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है. जहां बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग परिवार के साथ रहते हैं. वहीं देर रात तक मंदिर के पास जमावड़ा लगने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया. जिसके बाद अचानक 40 से 50 की संख्या में एक समुदाय के लोगों के घरों पर हमला बोल दिया और घरों से निकालकर मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़ें- भतीजे ने चाचा-चाची को लाठी-डंडे से पीटा, चाची की मौत, चाचा गंभीर

दहशत में बस्ती के लोग
देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसी बीच सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया. वहीं देर रात बस्तीवासी गोलबंद होकर आरआईटी थाना पहुंचे जहां से समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेज दिया गया. फिलहाल बस्ती के लोग दहशत में हैं.

Intro:सारायकेला जिले के आरआईटी थाना अंतर्गत मोती नगर में देर रात मामूली बात को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में उलझ पड़े जिसमें दो महिलाएं समेत कुल पांच लोग घायल हुए हैं.Body:इधर गम्भीर रूप से घायल दो महिलाओं व एक पुरुष को जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां सभी घायलों का ईलाज चल रहा है। बताया जाता है कि वस्तु विहार और मोती नगर के बीच एक मंदिर है जहां हर दिन शाम ढलते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है। जहां बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग परिवार के साथ रहते हैं। वहीं देर रात तक मंदिर के समीप जमावड़ा लगने को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया गया, जिसके बाद देर रात अचानक चालीस से पचास की संख्या में एक समुदाय के लोगों के घरों पर हमला बोल दिया और घरों से निकाल कर मार पीट शुरू कर दिया।
देखते ही देखते पूरा क्षेत्र रणभूमि में तब्दील हो गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची इसी बीच सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया। इधर देर रात बस्ती वासी गोलबंद होकर आरआईटी थाना पहुंचे जहां से समझा-बुझाकर लोगों को वापस भेज दिया गया। फिलहाल बस्तीवासी दहशत में हैं।
Conclusion:बताया जाता है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं होती रहती है जो धीरे धीरे हिंसक रूप लेती जा रही है। इधर बस्ती वासी आक्रोशित हैं। आशंका जताई जा रही है कि कभी भी बड़ी घटना हो सकती हैं, पूरा मामला वर्चस्व की लड़ाई को लेकर है। क्षेत्र में व्यापक पैमाने पर सरकारी और आदिवासी जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है। और पूरा मामला इसी को लेकर कई दिनों से चला आ रहा है। हालांकि पुलिस ने ऐसी घटना से इंकार किया है, और कहा है कि मोटरसाइकिल की चाबी को लेकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया, जिसके बाद दोनों तरफ से लोग उलझ पड़े। फिलहाल दोनों पक्ष के लोग देर रात तक थाने में जमे रहे।

बाईट-- घायल महिला

बाईट-- बस्तीवासी

बाईट-- राजनारायण सिंह (थाना प्रभारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.